डेब्यू से अब तक विराट उसी रफ्तार से खेल रहे : लक्ष्मण

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि विराट में आज भी उसी रफ्तार से खेलने की क्षमता है, जैसे वह अपने डेब्यू के दौरान खेला करते थे। उन्होंने कहा, ‘एक समय मुझे डर था कि जिस तरह कोहली हर सीरीज और मैच में खेल रहे हैं, कहीं उनका करियर खतरे में न पड़ जाए।

लक्ष्मण ने कहा कि वह हर मैच में उसी एनर्जी के साथ मैदान पर उतरते हैं, जैसी उनकी बल्लेबाजी में शुरुआती दौर में दिखती थी। हर दिन कोहली जिस तरह अपने एग्रेशन और इंटेंसिटी को बरकरार रखते हैं, वह अविश्वसनीय है।

उन्होंने कहा कि एक समय मुझे लगने लगा था कि कहीं यह अप्रोच विराट के करियर के लिए सबसे बड़ी चुनौती न बन जाए और कहीं वे अपना करियर खत्म न कर लें। लेकिन क्रिकेट फील्ड में एक बार भी उन्होंने उस एनर्जी लेवल को कम नहीं होने दिया। फिर चाहे वह बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग।

कोहली ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस मामले में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा था। सचिन ने 309 मैचों की 300 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। वहीं, कोहली ने सचिन से 58 मैच पहले सिर्फ 251 मैच की 251 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें-भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच आज