विराट कोहली ने हासिल किया एक और मुकाम, धोनी को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक और इतिहास रच दिया है। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली 61वें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं जबकि धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 27 मैचों में जीत दर्ज की और 18 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

कोहली की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम को 36 टेस्ट मैचों में जीत मिली है और 14 टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। कोहली मौजूदा समय में भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।