विराट कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डेकेड बने

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ (2011-2020) और ‘वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड’ अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुना गया।

कोहली ने 2011 से 2020 तक टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 20,396 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 66 शतक और 94 फिफ्टी लगाईं। कोहली ने इस दौरान 70 इनिंग्स में 56.97 की औसत से रन बनाए। वे 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया में भी शामिल थे। वहीं, सिर्फ वनडे में कोहली ने इस दशक में 61.83 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन स्कोर किए। इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाईं। पिछले 10 साल में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए।

स्मिथ इस दशक में टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड’ चुना गया। स्मिथ ने 2011 से 2020 के बीच टेस्ट क्रिकेट में 65.79 की औसत से 7040 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत टेस्ट के मौजूदा टॉप-50 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान उन्होंने 26 सेंचुरी और 28 फिफ्टी लगाईं।

राशिद दशक के सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्लेयर

अफगानिस्तान के राशिद खान को ICC मेन्स ‘टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड’ अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस दशक में टी-20 में सबसे ज्यादा 89 विकेट लिए। इस दौरान उनका औसत 12.62 रहा। उन्होंने 3 बार मैच में चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लिए।

धोनी को खेल भावना पुरस्कार

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ‘ICC स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड’ से नवाजा गया। धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इयान बेल के रन आउट होने के बावजूद उन्हें मैदान पर वापस बुलाया था। फैंस ने उन्हें इसी जैश्चर के लिए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना।