ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़ सकते है विरोट कोहली, रोहित की हो सकती है टीम में एंट्री

नई दिल्ली। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 11 नवंबर को रवाना होने वाली है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दौरे को बीच में छोड़ सकते हैं। वे जनवरी में पिता बनने वाले हैं। ऐसे में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से हट सकते हैं। वहीं, चोट के चलते टीम में सिलेक्ट नहीं हुए रोहित शर्मा को बीसीसीआई भारतीय टीम के साथ दौरे पर भेज सकती है।

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि परिवार को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। बीसीसीआई भी हमेशा इसी बात का सपोर्ट करता है। यदि भारतीय कप्तान पैटरनिटी ब्रेक लेना चाहते हैं, तो वे सीरीज के शुरुआती दो मैच खेलकर लौट सकते हैं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 के बाद 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

रोहित शर्मा भी दौरे के लिए रवाना हो सकते हैं

हैमस्ट्रिंग इंज्युरी के कारण आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कुछ मैच से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका सिलेक्शन भी नहीं किया गया था। हालांकि अब वे फिट हो गए हैं और उन्होंने आईपीएल में 2 मैच भी खेल लिए हैं।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली भारतीय टीम के साथ चार्टर्ड फ्लाइट में बैठ सकते हैं। उन्हें शुरुआती वनडे सीरीज में आराम मिल सकता है। इसके बाद वे टी-20 और टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में 25,000 फैन्स को इंट्री

क्रिसमस के बाद पहले हफ्ते में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इसमें 25000 फैन्स मैच रोज मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।