विराट कोहली ने यूएई में ट्रेनिंग शुरू की

कहा- नेट्स पर दोबारा वापसी को लेकर डरा हुआ था, लेकिन ट्रेनिंग सेशन उम्मीद से बेहतर रहा

दुबई। टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने लीग के लिए यूएई में ट्रेनिंग शुरू कर दी। वे पांच महीने बाद शुक्रवार को साथी खिलाडिय़ों के साथ नेट्स उतरे। उन्होंने कहा कि मैं वापसी को लेकर डरा हुआ था। मैंने 5 महीने से बल्ला नहीं उठाया था।

लेकिन मैंने जितनी उम्मीद की थी, सेशन उससे काफी बेहतर रहा। आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी की तरफ से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान खुद को फिट रखने की उनकी कोशिश ट्रेनिंग सेशन में काफी काम आई। शऱीर हल्का महसूस कर रहा था और नेट्स पर मेरे रिफ्लेक्स अच्छे थे।

कोहली मार्च से ही मुंबई में थे

उन्होंने नेट्स पर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए। उनकी टाइमिंग भी अच्छी दिखी। कोहली मार्च से ही कॉम्पिटिटिव क्रिकेट से दूर हैं। जहां कुछ क्रिकेटरों ने भारत में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, वहीं भारतीय कप्तान मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण घर में ही थे।

विराट तेज गेंदबाज डेल स्टेन से बात करते दिखे

इस ट्रेनिंग सेशन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और आरसीबी टीम के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर माइक हेसन भी शामिल थे। हेसन को कोहली और स्टेन से बात करते देखा गया।

चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने भी प्रैक्टिस की

विराट के अलावा युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम की स्पिन तिकड़ी ने भी नेट्स पर पसीना बहाया। कप्तान कोहली इन तीनों के पहले ट्रेनिंग सेशन को लेकर काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि पहले दिन के हिसाब से स्पिनर्स ने नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी की। शाहबाज और वॉशिंगटन लय में दिखे और चहल की लाइन लेंथ भी सटीक नजर आई।