हनुमानगढ़ जिले की पल्लू में सीएचसी व थिराना में पीएचसी भवन का वर्चुअल लोकार्पण

डॉ. रघु शर्मा, raghu sharma
डॉ. रघु शर्मा, raghu sharma

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी: डॉ. रघु शर्मा

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब 400 सीएचसी को आधुनिक करने के साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की केन्द्रों पर उचित संख्या में उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। 

डॉ शर्मा ने शनिवार को हनुमानगढ़ जिले की नोहर के पल्लू में 4 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व थिराना में करीब 1.85 करोड़ की लागत से तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन के वर्चुअल लोकार्पण के दौरान यह कहा। उन्होंने कहा कि राजधानी से दूर-दराज के जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर ही पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। 

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर सर्वे करवाया गया व आईएलआई रोगियों को चिन्हित कर किट भी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि सभी के अथक प्रयासों से प्रदेश में अब तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है और पॉजिटिविटी रेट भी कम हो रही है। 

डॉ शर्मा ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज कॉलेज स्वीकृत किया गया है। करीब 325 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉलेज का जल्द का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। वहीं जिले में तीन सीएचसी व 4 पीएचसी का निर्माण भी करवाया जा रहा है।

शनिवार को आयोजित वर्चुअल लोकार्पण समारोह में जिला कलक्टर नथमल डिडेल, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, नोहर पंचायत समिति प्रधान श्री सोहन ढिल, सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण तंवर, पीएमओ डॉ दीपक सैनी सहित एम पी शर्मा व ब्लॉक सीएमओ डॉ प्रदीप कड़वासरा भी उपस्थित थे।