कोविड-19 जैसी महामारी सहित सभी आपदाओं में स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका होती है : मित्तल

अलवर। बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर में आज व्याख्यान कार्यक्रम में डॉ एस.सी. मित्तल चेयरमैन रेड क्रॉस सोसायटी अलवर, डॉ रूप सिंह जी सचिव रेड क्रॉस सोसायटी अलवर डॉ. कुमुद गुप्ता महिला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर गिरीश गुप्ता चेयरमैन सेंट जॉन्स एंबुलेंस सोसाइटी की टीम द्वारा छात्र छात्राओं को स्वास्थ संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

डॉ एस.सी.मित्तल ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं देश में आपदा के समय बड़ी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं रोगियों की सेवा से लेकर दवाइयां, भोजन, एवं अन्य गतिविधियों में सहयोगी भूमिका निभाते हैं ।

डॉ रूप सिंह जी ने अपने व्याख्यान में बताया की छात्र छात्राओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए देश में आज बड़ी जनसंख्या युवाओं की है जो लाभांश की स्थिति में तभी आ सकते हैं जब युवा स्वस्थ होगा तभी देश की प्रगति में भागीदार होगा इन्होंने ग्रामीण छात्र छात्राओं को पालक बथुआ मेथी गुड जैसे देसी खाद्य पदार्थों को खाने की बात कही।
डॉ कुमुद गुप्ता ने छात्र छात्राओं को स्त्री रोग संबंधी समस्याओं पर अपनी बात कहते हुए लड़कियों को हीमोग्लोबिन स्तर सुधारने के लिए फास्ट फूड की जगह हरी सब्जियों को अपनाने की बात कही।

सेंट जॉन्स एंबुलेंस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. गिरीश गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 62 बार रक्तदान किया है रक्त दान से स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन में पहला सुख निरोगी काया सबसे बड़ा धन बताया उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है और वही व्यक्ति ही एक कुशल नागरिक के रूप में देश का भविष्य संवार सकता है।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुंदर बसवाल ने किया डॉ राजकुमार मीणा ने अतिथियों का परिचय कराया एवं डॉ सुरेंद्र चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं की सहभागिता रही।

यह भी पढ़ें- सुरक्षित इंटरनेट दिवस एवं डिजिटल टूल्स पर प्रशिक्षण सम्पन्न