वोल्वो कार का राजस्थान में प्रवेश, जयपुर में पहले शोरूम और सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन

  • सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड की डीलरशिप में राजस्थान वोल्वो सेल्स एवं सर्विस ऑपरेशन की शुरुआत
  • राजस्थान में हुई नई पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड कार S 90 एवं XC 60 की लॉन्चिंग

स्वीडिश लग्जरी कार मेकर वोल्वो कार इंडिया का जयपुर में सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड की ओनरशिप में राजस्थान वोल्वो नाम से एक नया डीलरशिप खुला है। वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने इस नये डीलरशिप का उद्घाटन किया। जहां राजस्थान के संपन्न उपभोक्ताओं के लिए लग्जरी वोल्वो कार्स की सम्पूर्ण रेंज डिसप्ले होगी। वहीँ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एवं खास तौर से वॉल्वो रिटेल एक्सपीरिएंस (वीआरई) कांसेप्ट के डिज़ाइन पर आधारित वर्कशॉप भी पूरी तरह से नवीनतम तकनीक के साथ तैयार किया गया है।  

उद्धघाटन के अवसर पर विशेष रूप से ज्योति मल्होत्रा (एमडी, वोल्वो कार्स इंडिया), प्रकाश मिश्रा (हेड सेल्स, वोल्वो कार्स इंडिया), राजीव चौहान (डायरेक्टर नेटवर्क और उत्पाद, वोल्वो कार्स इंडिया), राज अहलूवालिया (डायरेक्टर , सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड), साई गिरिधर (डायरेक्टर , सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड), सोनाली अहलूवालिया (डीलर प्रिंसिपल, सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड) मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वोल्वो कार इंडिया के हेड मार्केटिंग-पीआर अमित जैन ने किया।

उद्घाटन समारोह में वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि पूरे भारत में जयपुर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है, क्योंकि यह शहर आधुनिकता की दौड़ में बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। धनी संपन्न लोग इस शहर को अपना आशियाना बना रहे हैं,और एक उच्च जीवन शैली का शानदार जीवन जीना चाहते हैं। जो लग्जरी और क्वालिटी पसंद करते हैं। उम्मीद है कि हमारी नई डीलरशिप जयपुर की तेजी से बढ़ती हुई लग्जरी कार मार्केट में अपना एक अलग पहचान बना लेगी और भारत के सस्टेनेबल लग्जरी मार्केट में अपने लक्ष्य को जल्दी प्राप्त कर लेगी।

राजस्थान की तरह ही हमारे ब्रांड से भी अपनेपन का अनुभव होता है : मल्होत्रा 

वोल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने दैनिक जलतेदीप के साथ विशेष बातचीत में कहा की जिस तरह राजस्थान में अपनेपन के एक पर्सनल टच का अनुभव होता है वॉल्वो भी अपने ग्राहकों के साथ इसी तरह रिलेशनशिप निभाता है। राजस्थान दिल्ली, गुजरात और पजांब के पास होने से हमारे लिए काफी ख़ास राज्य भी है। हम मेक इन इन्डिया के साथ साथ पर्यावरण संतुलन और सुरक्षा पर फोकस कर रहे है। उन्होंने जयपुर की साफ़ सफाई की भी तारीफ़ की। उन्होंने बताया की अब हम डीज़ल से ज्यादा पेट्रोल पर और आगे ईवी पर शिफ्ट हो रहे है। वॉल्वो सेलेक्ट प्रोग्राम के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा की भारत में भी किस प्रकार से रिडिजाइन कर यह प्रोग्राम एक पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में पेश कर सकते है इसकी सम्भावनाये तलाशी जा रही है। Volvo SELEKT के अंतर्गत वोल्वो की बेहतरीन यूज्ड व्हीकल विभिन्न देशों में उपलब्ध है। जिसमे उपयोग किए गए वाहनों को नवीनतम सॉफ़्टवेयर अपग्रेड होते हैं और साथ ही वोल्वो-अनुमोदित चेक जो सुरक्षा, प्रदर्शन और मानकों को प्रमाणित करता है।

इस अवसर पर सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक साई गिरिधर ने कहा कि वह वोल्वो जैसी अंतरराष्ट्रीय लग्जरी ब्रांड के साथ पार्टनर के रूप में जुड़ कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जो दुनिया भर में मार्केट की मांग को समझते हुए उसी के अनुरूप लग्जरी कार बनाती है। हम राजस्थान में लोगों को सबसे अच्छी और सुरक्षित कार ऑफर कर बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि हम हमेशा अपने कस्टमर का पूरा ध्यान रखते हैं और उन्हें बेहतरीन सर्विस देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

दाएं से बाएं : ज्योति मल्होत्रा, एमडी वोल्वो कार्स इंडिया, प्रकाश मिश्रा, हेड सेल्स, वोल्वो कार्स इंडिया, साई गिरिधर, डायरेक्टर , सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, राजीव चौहान, डायरेक्टर नेटवर्क और उत्पाद, वोल्वो कार्स इंडिया, सोनाली अहलूवालिया, डीलर प्रिंसिपल, सायशा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड

2 नई कार – लग्जरी सिडान S90 एवं मिड साइज लग्जरी एसयूवी XC60 भी लांच

राजस्थान में नए शोरूम की शुरुआत के अवसर पर 2 नई कार भी लांच की गई है। पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड मॉडल लग्जरी सिडान S90 एवं वोल्वो की मिड साइज लग्जरी एसयूवी XC60 । यह दो लग्जरी ब्रांड नए शोरूम में लांच किये गए हैं। इन कारों की ऑन रोड कीमत लगभग 74 लाख रु. की होगी। वोल्वो की S90 प्रीमियम मॉडल शानदार 4 दरवाजे, फ्लैगशिप 5सीटर सिडान है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। यह लग्जरी कार प्रोडक्ट स्केलेबल आर्किटेक्चर सिस्टम( एसपीए) पर बनी है जो वोल्वो की मौजूदा एडवांस मॉड्यूलर व्हीकल प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। एसपीए प्लेटफॉर्म पर आज की तारीख में वॉल्वो की सबसे मजबूत कार बनाई गयी है, क्योंकि इसमें सर्वोत्तम क्वालिटी की बोरोन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसकी निर्माण में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है।

लांच की गई नई कार की विशेषताएं:

  • S90 B5 के बारे में (पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड)
  • XC 60 के बारे में( पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड)
  • क्षमता:1969 सीसी
  • आउटपुट: 250 एचपी
  • अधिकतम टॉर्कः: 350 एनएम
  • स्वचालित 8-स्पीड एफडब्ल्यूडी (एस 90)
  • स्वचालित 8-स्पीड एडब्ल्यूडी (एक्ससी60)
  • पीएम 2.5 सेंसर के साथ एडवांस एयर क्लीनर
  • गूगल सर्विस के साथ एडवांस पावर इन्फोटेनमेंट सिस्टम
  • एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • पायलट असिस्ट
  • लेन कीपिंग ऐड
  • क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट के बारे में सूचना
  • कार के आगे टक्कर लगने से बचाने के लिए कॉलेजन सपोर्टसिस्टम
  • 360 डिग्री पर चारों तरफ देखने में सक्षम कैमरा