व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय, जोधपुर विधेयक ध्वनिमत से पारित

vidhansabha
vidhansabha

गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान

123 महाविद्यालय की बजट घोषणाएं में से 82 में काम शुरू-उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर। राजस्थान विधानसभा ने शुक्रवार को व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय, जोधपुर विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। 
इससे पहले विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य सरकार ने 123 महाविद्यालय खोलने की बजट घोषणाएं की थी जिसमें से 82 में काम शुरू हो गया है। शेष में से 8 महाविद्यालय दानदाताओं द्वारा बनाए जा रहे है। यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त बजट दिया जा रहा है और इसकी समुचित निगरानी भी की जा रही है। उच्च विभाग द्वारा रेगुलेटरी ऑथिरिटी का गठन किया जा रहा है जिसके दायरे में विश्व विद्यालय, निजी महाविद्यालय व कोचिंग इंस्टीट्यूट को लाया जाएगा। इसके माध्यम से इन शिक्षण संस्थाओं की नियमित जांच कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। 

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान उच्च शिक्षा के मामले में कई राज्यों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि 18-23 आयुवर्ग की जनसंख्या में यहां सकल नामांकन 24.8 है जबकि यह मध्य प्रदेश में 21.5 व गुजरात में 20.4 है। 

उन्होेंने कहा कि पूर्व सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 11 निजी विश्वविद्यालय खोले गए थे और 2 विश्वविद्यालयों को बंद किया गया था। जबकि वर्तमान सरकार ने उन्हीें 2 विश्वविद्यालयों को पुनः शुरू किया है  और 2 नये सरकारी विश्वविद्यालयों को भी खोला गया।