रंजन गोगोई की शपथ के दौरान विपक्षी सांसदों का हंगामा, वाकआउट

Ranjan Gogoi's
Ranjan Gogoi's

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने राज्यसभा सदस्य की शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी सदस्यों ने काफी शोर-शराबा किया।

तिहाड़ जेल में निर्भया का गुनहगारों को मिली फांसी

शपथ के दौरान विपक्षी सासंदों ने उनका विरोध किया और नारेबाजी कर सदन का वॉक आउट किया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने शेम शेम के नारे भी लगाए।

विपक्ष के विरोध को लेकर पूछे जाने पर रंजन गोगोई ने कहा कि वे लोग जल्द ही मेरा स्वागत करेंगे।

हंगामे पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि ऐसा व्यवहार सदस्यों की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। आप संवैधानिक प्रावधानों को जानते हैं, आप उदाहरणों को जानते हैं, आप राष्ट्रपति के अधिकारों को जानते हैं।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी सदस्यों का आचरण “पूरी तरह से अनुचित’ था।

प्रसाद ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग इस सदन के सदस्य रहे हैं। उन लोगों में पूर्व न्यायाधीश भी शामिल हैं जिन्हें मनोनीत किया गया था। नायडू ने कहा, ‘हमें सदस्य का सम्मान करना चाहिए।’

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कई सदस्यों ने गोगोई को बधाई दी। वह सदन में मनोनीत सदस्य सोनल मान सिंह के पास वाली सीट पर बैठे थे। गौरतलब है कि पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को हाल ही में राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।

चार महीने पहले शीर्ष न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद से रिटायर हुए जस्टिस गोगोई ने अपनी नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा था कि संसद में उनकी मौजूदगी विधायिका के सामने न्यायापालिका के रुख को रखने का एक अवसर होगी।

उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका और विधायिका को राष्ट्र निर्माण के लिए मिलकर काम करने की ज़रूरत है। गोगोई ने कहा था कि राज्यसभा में अपनी मौजूदगी के ज़रिये वह न्यायपालिका के मुद्दों को असरदार तरीक़े से उठा सकेंगे।