म्यांमार तख्तापलट पर बाइडेन की सेना को चेतावनी-कहा हम प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं

म्यामांर में सेना की ओर से किए गए तख्तापलट पर अमेरिका ने सख्त हो गया है। नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया है। उन्होंने म्यांमार की सेना को चेतावनी दी है। कहा कि हम प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं।

पिछले कुछ सालों में अमेरिका से दी जानी वाली मदद पर भी रिव्यू करना शुरू कर दिया गया है। बाइडेन ने आगे म्यांमार की सेना को तुरंत सत्ता छोड़कर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की समेत सभी नेताओं को रिहा करने को कहा।

बाइडेन ने म्यांमार मिलिट्री को चेतावनी देते हुए इंटरनेशनल कम्युनिटी को इसके खिलाफ आवाज उठाने को कहा। बाइडेन ने कहा, इंटरनेशनल कम्युनिटी को तुरंत इस मसले पर मिलिट्री के खिलाफ खड़े होना चाहिए और तुरंत वहां लोकतंत्र बहाल करने के लिए दबाव बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-म्यांमार में तख्तापलट करने वाले कमांडर इन चीफ 2011 से ही इस पद पर है काबिज