जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री की होली व धुलण्डी पर शुभकामनाएं

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने प्रदेशवासियों को होली और धुलण्डी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. कल्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंगों का पर्व होली ईश्वर की कृपा से संचित आध्यात्मिक शक्ति की विध्वंसात्मक और नकारात्मक प्रवृतियों पर जीत का प्रतीक है। रंगों का यह उत्सव हमें आपसी प्रेम और सद्भाव के साथ मनमुटाव एवं भेदभावों को भुलाकर नित नई खुशियां मनाने और बांटने की सीख देता है।

जलदाय मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना ने फिर अपने पांव पसारे है, ऐसे में सब सर्तकता और सजगता के साथ होली और धुलण्डी मनाएं। उन्होंने अपील की है कि इस त्यौहार पर सभी कोरोना के बारे में सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री गहलोत का राजस्थान में लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार, सख्ती की फिर दी चेतावनी