मानसून की कमी के कारण जयपुर में 50 फीसदी तक कम की जा सकती है बीसलपुर के पानी की सप्लाई

प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। हर कोई मानसून का इंतजार कर रहा है, लेकिन बदरा है कि बरस ही नहीं रहे। पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है। कई बांधों में पानी कम होने लगा है। जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन कहा जाने वाला बीसलपुर बांध भी तेजी से खाली होने लगा है।

पूरे बांध में अब 25 फीसदी से भी कम पानी बचा है, जो 100 दिनों के लिए ही पर्याप्त माना जा रहा है। अगर इस मानसून में बांध में पानी कम आया तो अगले साल अजमेर, जयपुर में पानी की भारी किल्लत हो सकती है। अजमेर में तो 2 की बजाए 3 या 4 दिन के अंतराल में पानी सप्लाई की नौबत आ जाएगी। जयपुर में भी सप्लाई 50 फीसदी तक कम की जा सकती है।

जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों की माने तो बांध का गेज 309 मीटर से नीचे जाने के बाद तेजी से गिरता है। अभी बांध का लेवल रोजाना 1.20 सेमी नीचे जा रहा है। पिछले साल सितंबर 2020 में बांध का लेवल 313.45 मीटर था, जो अब कम होकर 309.55 मीटर पर आ गया। बांध में भराव क्षमता का कुल 24.75 फीसदी ही पानी बचा है। अगर बांध में पानी नहीं आता है तो पानी की सप्लाई को कम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया, हस्ताक्षर अभियान चलाया