तीन-चौथाई बहुमत के साथ हम सरकार बनायेंगे: सिंह

BJP
BJP

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि  राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी हो या कांग्रेस के अन्य नेता सभी किसानों को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस का किसान आंदोलन को सीधा-सीधा समर्थन है। कांग्रेस का सदैव ही ये दोगला चरित्र रहा है और कभी किसी बात को कहना फिर उसी बात से यू-टर्न करना, सदैव कांग्रेस का विरोधाभास रहा है।

उन्होंने कहा कि उदाहरण के रूप में अगर देखें जब विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देशभर में लाॅकडाउन की घोषणा की जिसके कारण कोरोना की महामारी से हम सब बच सके। पूरे विश्वभर के लोगों ने तारीफ की। राहुल गाँधी ट्विटर पर लिखते थे कि मोदी जी बताइये कि लाॅकडाउन कब हटायेंगे। 07 मई को राहुल गाँधी जी ने अपने ट्विटर हैण्डल से लिखा कि मोदी जी बताइये कि लाॅकडाउन कब हटायेंगे और उसी समय कांग्रेस की सरकार 30 मई को पंजाब के मुख्यमंत्री लाॅकडाउन की सीमा बढ़ा रहे हैं। 07 अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री बोलते हैं कि लाॅकडाउन को नहीं हटायेंगे। 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कहते हैं कि और अधिक समय तक एक्सटेंड कर रहे हंै।

अरूण सिंह ने कहा कि मैं पूछना चाहूंगा कि 07 अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ये कह रहे थे कि लाॅकडाउन का समय और बढ़ा रहे हैं, जरूरत है। उसी समय राहुल गाँधी जी मोदी जी से ये पूछते हैं कि इसको कब हटायेंगे। इस प्रकार का आपस में विरोधाभास कांग्रेस पार्टी के अन्तर्गत है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन की शुरूआत हुई, पूरे देश में विश्व के लोगों ने भारत के वैज्ञानिकों की तारीफ की। दो प्रकार की वैक्सीन भारत बायोट्रिक और सीरम के माध्यम से देश में लाँच हुई और विश्व के लोग भी प्रधानमंत्री मोदी का और वैज्ञानिकों की तारीफ कर रहे थे और 23 दिसम्बर को राहुल गाँधी जी पूछते हैं कि मोदी जी आप बताइये कि चाईना, रसिया, अमेरिका में वैक्सीन आ गई है, भारत में कब नम्बर आयेगा, ये 23 दिसम्बर को राहुल गाँधी पूछते हैं ट्विटर हैण्डल से और वैक्सीन आने के बाद, तुरन्त वैक्सीन आ जाती है एक हफ्ते के अन्दर वैक्सीन आने के बाद कांग्रेस के नेता शशि थरूर, जयराम रमेश, आनन्द शर्मा ये भारत की वैक्सीन पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं, लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं। एक तरफ आपके नेता कह रहे हैं कि वैक्सीन हिन्दुस्तान में कब आयेगी, जब भारत के वैज्ञानिकों द्वारा ही वैक्सीन लाँच हो जाती है तो एक हफ्ते के अन्दर ही आपके नेता उस पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं, वैज्ञानिकों का अपमान करते है, लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा करते है। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है, कंफ्यूज्ड पार्टी है।

अरूण सिंह ने कहा कि किसानों का ही ले लें, तो आपको ध्यान होगा कि 2007 में कृषि मंत्री शरद पंवार थे, जो कांग्रेस के गठबंधन के पार्टनर है। उन्होने 2007 में पत्र लिखकर के कहा था कि एपीएमसी एक्ट में बदलाव करो, 2003 की स्थिति को, एपीएमसी को फ्री छोड़ो। ये प्रदेशों के लोगों का उन्होंने बोला। 2019 में कांग्रेस के घोषणा पत्र में लिखा हुआ है कि कांग्रेस के शासन में, सŸाा में आने पर हम एपीएमसी को समाप्त करेंगे और फ्री मार्केट छोड़ेंगे और उसके बाद मोदी जी किसानों की आय दोगुना करने का एक संकल्प लेकर के आगे बढ़ते हैं, तीन कानून ले आते हैं, उसके बाद उसका विरोध करना। आप खुद तो मांग करते हो घोषणा पत्र में लिखते हैं कि एपीएमसी एक्ट को समाप्त करेंगे और फ्री मार्केट छोड़ेंगे कोई रिसेप्शन नहीं होगा और तो और उनके कैप्टन अमरिन्दर, उनके मुख्यमंत्री ने 27 जुलाई, 2016 को उन्होंने रिटेल बिजनेस के लिए रिटेल में एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने के लिए प्राईवेट कम्पनियों को आमंत्रित करने के बारे में लिखा। जब मोदी जी से इसे ले आते हैं कि किसानों की आमदनी बढ़े तो राहुल गाँधी उसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अब आप देखिये कि यहाँ 17 सितम्बर, 2020 राहुल गाँधी ट्विटर पर लिखते हैं कि मोदी जी किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार के काले कानून किसान, खेतीहर मजूदर का आर्थिक शोषण करने के लिए बनाये जा रहे हंै। एक तरफ तो आप कह रहे हैं कि मोदी जी ने आय दोगुनी करने के लिए कहा था, दूसरी तरफ कानून का विरोध कर रहे है। कांग्रेस पार्टी ने तो किसानों को गरीब रखा, किसानों के लिए कुछ नहीं किया, एक बार केवल कर्जामाफी करके बार-बार उसका ढिंढौरा पीटना या 72 हजार करोड़ रूपया हर वर्ष किसानों को पीएम किसान के अन्तर्गत उनको लाभ मिल रहा है इसके अलावा अनेक-अनेक योजनाओं से किसानों की आमदनी दोगुना करने का मोदी जी प्रयास कर रहे है। तीन कानून ले आकर के उनकी आमदनी दोगुना हो ये सुनिश्चित कर रहे हैं। कांग्रेस इस पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर खुद को कंफ्यूज्ड पार्टी साबित कर रही है।

अरूण सिंह ने कहा कि बहुत सारे मुद्दे हैं कांग्रेस पार्टी में, कैसे-कैसे यू-टर्न भगवान राम का मन्दिर, आप सबको मालूम ही होगा किस प्रकार से जाना वहां, तारीख पर तारीख मांगना कि जल्दी क्या है। कंफ्यूज्ड पार्टी है, यू-टर्न लेने वाली पार्टी है। जब नेतृत्व का कंफ्यूज होता है, कांग्रेस का नेतृत्व कंफ्यूज है, यू-टर्न लेने वाला, मिस लिडिंग है तो प्रदेश का नेतृत्व करने वाला व्यक्ति चाहे मुख्यमंत्री गहलोत जी हो, चाहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हो, वो तो कंफ्यूज रहेंगे ही रहेंगे ये मानकर चलिएगा।

उन्होंने कहा कि दो साल गहलोत सरकार को हो गये हैं। अब इनसे पूछिए कि भाई आप किसान की बात तो करते हो, राहुल गाँधी बात करते हैं, आप भी बात करते हो, हवा में बात करते हो। सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी के वादे का क्या हुआ,  किसानों को फ्री बिजली कनैक्शन मिलना था, लगभग 833 रूपये महीने का और 10 हजार रूपये साल की उनको छूट मिलनी थी किसानों को, वो 10 हजार रूपये साल में किसानों को छूट मिलनी थी किसानों को बिजली के मामले में। बिजली की दरें बढ़ाकर आमजन को परेशान किया जा रहा है।

अरूण सिंह ने कहा कि लोग अब विश्वास खो चुके हैं और यही कारण है कि जहाँ भी उपचुनाव हो रहे हैं वहाँ पर भारतीय जनता पार्टी को सफलता प्राप्त हो रही है, भरपूर सफलता प्राप्त हो रही है। गुजरात में सभी की सभी सीटें जीती, उŸार प्रदेश में 7 में से 6 जीती, कर्नाटक में दो की दो सीटें भारी मतों से जीते और तो और स्थानीय निकाय के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को बहुत जबरदस्त सफलता प्राप्त हो रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के नेतृत्व एवं उनकी टीम को बधाई देता हूँ कि 21 जिला परिषद के चुनावों में से 14 पर भाजपा ने विजय हासिल की और कांग्रेस 5 पर ही सिमट गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव और आगामी विधानसभा उपचुनाव में भी जनता भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद देगी, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

अरूण सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता में हाहाकार है। आज प्रदेश की जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी हुई है, भाजपा प्रदेश में पूरी तरह मजबूत है, अगर आज विधानसभा के चुनाव हो जायें तो प्रदेश में तीन-चौथाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनायेगी, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

उन्होंने कहा कि ना तो प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भŸाा दिया जा रहा है, ना लम्बित भर्तियों को पूरा किया जा रहा है, ना सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी का वादा पूरा किया जा रहा है, जिससे प्रदेश का युवा, किसान पूरी तरह हताश एवं परेशान है। प्रदेश का करीब 27 लाख युवा सड़कों पर दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं। वो कह रहे हैं कि गहलोत जी हमको बेरोजगारी भŸाा कब दोगे।

अरूण सिंह ने कहा कि देश में सबसे अधिक डीजल-पेट्रोल पर वैट राजस्थान में है, जिससे प्रदेश की जनता हाहाकार कर रही है। महिला अपराधों के मामले में राजस्थान नम्बर वन पर है और तो और जो ट्रांपरेंसी इंडेक्स का सर्वे होता है उसमें भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नम्बर वन पर है, ऐसी स्थिति आपने दो सालों में कर दी।

उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक का भी प्रभारी हूँ वहां 86 हजार ग्राम पंचायत के चुनाव 2 तारीख में 22 और 27 दिसम्बर को हो गये। दो तारीख में पूरे प्रदेश के चुनाव निपट गये स्थानीय निकाय के चुनाव। भारतीय जनता पार्टी को 55 प्रतिशत वोट मिला और 55 सीटें जीती, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ। तो राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत टुकड़ों में चुनाव क्यों करा रहे हो, एक साथ चुनाव करवाने में क्या आपŸिा है, क्या आपकी दिक्कत है?

अरूण सिंह ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री गहलोत मंत्रिमण्डल का विस्तार टालना चाहते हैं, जैसे कि सचिन पायलट वाला ग्रुप दबाव नहीं बना पाये। वो दूसरे ग्रुप को बाद में अडजेस्ट करेंगे, लेकिन ये तो आपकी समस्या है, आपकी पार्टी की समस्या है, आपके अन्दरूनी झगड़े का मामला है। आखिर राजस्थान की जनता का क्या कसूर है कि आप लगातार टुकड़ों में चुनाव करवा रहे हो और टुकड़ों में चुनाव के माध्यम से राजस्थान के एडमिनिस्टेªशन में काफी लचर व्यवस्था आ गई है और जो उनको लोगों की जनसमस्याओं को दूर करना चाहिए।