घूसखोरी की आरोपी पिंकी मीणा की शादी कल, 21 को जाएंगी जेल

सड़क निर्माण करने वाली एक कंपनी से 10 लाख रिश्वत मांगने को लगा था आरोप

दौसा जिले में सड़क निर्माण करने वाली कंपनी से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की आरोपी आरएएस पिंकी मीणा की कल 16 फरवरी को बसंत पंचमी पर शादी है। उनकी शादी राजस्थान न्यायिक सेवा के एक अफसर से हो रही है। आपको बता दें कि एसीबी ने 13 जनवरी को दौसा जिले में बांदीकुई एसडीएम रहते हुए पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद पिंकी मीणा 29 दिन तक जयपुर की महिला जेल में न्यायिक अभिरक्षा में रहीं। उनकी शादी नजदीक होने पर हाईकोर्ट ने गत 10 फरवरी को पिंकी मीणा को 10 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। अब शादी के बाद 21 फरवरी को पिंकी को कोर्ट में सरेंडर करना होगा। इसके बाद 22 फरवरी को उनकी जमानत को लेकर फिर से सुनवाई होगी।

विवाह के निमंत्रण कार्ड में दिया सामाजिक जागरुकता का संदेश

रिश्वत केस में फंसी पिंकी मीणा के विवाह के निमंत्रण कार्ड पर कोरोना और अन्न को लेकर सामाजिक जागरुकता का संदेश दिया गया है। इसमें सबसे पहले कार्ड पर सभी आगंतुकों से मास्क लगाकर आने और सभी कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।

इसमें लिखा है कि दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी। इसके अलावा जूठन नहीं छोडऩे और अन्न व्यर्थ नहीं फेंकने के लिए संदेश लिखा है कि उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाएं नाली में