वजन के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ा : विद्या बालन

विद्या बालन को उनके वजन के चलते काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। एक इंटरव्यू में विद्या ने अपना दर्द बयां किया और बताया कि कैसे उनका वजन राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था। 42 साल की विद्या ने कहा, मैंने जो कुछ भी किया उससे गुजरना मेरे लिए बहुत जरूरी था।

यह बहुत ही सार्वजानिक और उस वक्त अपमानजनक था। मैं गैर-फिल्मी परिवार से आती हूं। वहां कोई मुझे बताने वाला नहीं था कि कोई भी चरण अंतिम नहीं होता। मेरा वजन राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था।

ई-टाइम्स से बातचीत में विद्या ने आगे कहा, मैं हमेशा से फैट गर्ल थी। मैं यह नहीं कहूंगी कि कभी मेरे वजन में उतार-चढ़ाव नहीं हुआ और मैं इसे लेकर बिल्कुल परेशान नहीं हुई। लेकिन मैंने लंबा सफर तय किया है।

मेरी जिंदगी में हार्मोनल इश्यूज रहे हैं। लंबे समय तक मुझे अपने शरीर से नफरत थी। मुझे लगता था कि इसने मुझे धोखा दिया है। जिन दिनों में मुझपर सबसे अच्छा दिखने का दबाव होता था, तब मैं फूल जाती थी और मुझे गुस्सा और निराशा होती थी।

यह भी पढ़ें-ड्रग्स मामला : एनसीबी ने 12 हजार पेज की चार्जशीट फाइल की