मेड़ता से मीरा यात्रा शुरू करने पंजाब से आए सिख समुदाय व संतों का स्वागत

नागौर। भक्तशिरोमणि मीरा के गुरु संत रविदास महाराज की सांझीवालता यात्रा की अगवानी करने वाला दल नागौर होते हुए मेड़ता पहुंचा। जहां इस दल का स्वागत किया गया। यात्रा संयोजक भोजराज सारस्वत ने बताया कि इस यात्रा के स्वागत के लिए प्रत्येक गांव में स्वागत दल का गठन किया गया। नागौर शहर में भी प्रत्येक मोहल्ले में टोलियां घूम कर घर-घर संपर्क कर यात्रा के स्वागत न्यौता दिया।

इस अवसर पर हेमन्त जोशी ने बताया कि यात्रा मूंडवा चौराहा से नागौर शहर में प्रवेश करेगी। विजय वल्लभ, गांधी चौक, नकास गेट होते हुए नया दरवाजा पहुंचेंगी। यात्रा के आगे सभी महिलाएं कलश लेकर चलेगी। किसान छात्रावास में धर्म सभा का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न धर्मावलंबी अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी जाति के प्रमुखों ने भी अपने अपने समाज में संपर्क किया। इस दौरान प्रताप सिंह राजपुरोहित, मेघराज राव, रामावतार चाण्डक, बनवारी लाल अग्रवाल, हरिराम धारणिया, मनीष शर्मा, रामेश्वर सारस्वत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सारी तैयारियों को पूरा लिया गया है। टीमों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें-पुष्कर मेले में : संतों का अभिनंदन, सरोवर की परिक्रमा