इंडियन स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के राष्ट्रीय पधाधिकरियो का अलवर में स्वागत

अलवर । इंडियन स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप के प्रेसिडेंट एग्जीक्यूटिव मेक मेकी, वित्तीय सलाहकार मदन मोहन राठी एवं नेशनल सेक्रेटरी सीमा राठी का अलवर आगमन पर अम्बेडकर नगर स्थित चन्द्रप्रभु विकलांग कल्याण समिति संबल भवन पर स्वागत कार्यक्रम एवं संक्षिप्त मीटिंग का आयोजन किया गया ।

जिसमे स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के स्टेट कार्यकारी अध्यक्ष हरीश कालरा, पूर्व नि:शक्तजन आयुक्त खिल्लीमल जैन, अलवर जिला स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के जिलाध्यक्ष राजेश भट्ट,चन्द्रप्रभु विकलांग कल्याण समिति के महामंत्री डॉक्टर नारायण बिहारी शर्मा, हरीश कालरा एवं पूनम गोयल द्वारा स्कार्फ और माला पहनाकर सभी का स्वागत किया गया मधुसुदन शर्मा ने मंच संचालन करते हुए स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के स्टेट एवं जिला इकाई द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो, खासकर कोरोना काल में फ़ेलोशिप तथा स्थानीय संघ द्वारा किये गए सेवाकार्यो पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर हरीश कालरा ने अच्छे कार्यो के लिए स्काउटिंग की शुरुआत घर से करने की सोच को अंजाम देते हुए इंडियन स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप के लिए सदस्यता ग्रहण करने वाले डोनर मेम्बर तथा आजीवन सदस्य के लिए नामांकित सदस्यों की घोषणा की गई जिसमे पारुल कालरा, पायल कालरा, जीतेन्द्र गुप्ता, राजेश भट्ट, जगदीश प्रसाद शर्मा एवं अलवर लायंस क्लब के अध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने डोनर मेम्बर तथा ताराचंद अग्रवाल, रामप्रकाश गुप्ता, शम्भू शर्मा, राजेंद्र अरोड़ा, डॉ नरायण बिहारी शर्मा, बालकिशन गुप्ता, सीताराम शर्मा, सुरेन्द्र सोनी, गजेन्द्र सिंह निर्वाण ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की ।राष्ट्रीय पधाधिकरियो के अलवर आगमन का मुख्य उद्देश्य अलवर में होने वाली नेशनल गेदरिंग और अलवर में स्काउटिंग गाइडिंग के एक्टिविटी सेंटर के लिए भूमि आवंटन को लेकर चर्चा करना था ढ्ढ इस अवसर पर श्री मेकी ने राजस्थान स्टेट फ़ेलोशिप एवं अलवर फ़ेलोशिप के लिए वर्चुअल कार्यक्रमों में सक्रिय एवं सराहनीय योगदान के लिए विश्वास अग्रवाल को स्कार्फ पहनकर सम्मानित भी किया ढ्ढ नेशनल सेक्रेटरी श्रीमती सीमा राठी ने अलवर इकाई के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए सभी की हौंसला अफजाई की ढ्ढ वित्तीय सलाहकार मदन मोहन जी ने अच्छे और सच्चे सेवाकार्यो के लिए धन मांगना नहीं पड़ता है परमात्मा अपने आप सारी वयव्स्थाये बना देता है जिसके लिए उन्होंने पाली जिले में किये जा रहे कई सेवाकार्यो के उदहारण प्रस्तुत किये और यह विश्वास दिलाया की अलवर में जो एक्टिविटी सेंटर बनाने का सपना है वह अवश्य पूर्ण होगा और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी ढ्ढ पूर्व नि:शक्तजन आयुक्त और श्री चन्द्रप्रभु विकलांग कल्याण समिति के संरक्षक खिल्लीमल जैन ने संस्था और फ़ेलोशिप इकाई द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो से अवगत कराया ।

यह भी पढ़ें-प्रशासन शहरों के संग अभियान को गति प्रदान करें – पहाडिया