पश्चिम बंगाल : विधानसभा सत्र के पहले दिन भाजपा विधायकों का हंगामा, हिंसा को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधानसभा सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा किया। राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के दौरान नारे लगाए और चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान विधायकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। भारी शोर शराबे के चलते राज्यपाल अपना भाषण पूरा नहीं दे सके।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्यपाल ने सिर्फ 4 मिनट में ही अभिभाषण खत्म कर दिया। क्योंकि उस समय सदन में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में विधायकों ने वेल में विरोध करना शुरू कर दिया था। नतीजतन, राज्यपाल को भाषण रोकना पड़ा. इसके बाद वह सीएम ममता बनर्जी और मुख्य सचिव विमान बनर्जी से बात कर के बाहर आए। इस दौरान ममता राज्यपाल को गेट तक छोड़ने आईं। सदन का कामकाज 8 जुलाई तक चलेगा और 7 जुलाई को 2021-22 के लिए राज्य का बजट पेश किया जाएगा।