वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया, रसेल ने खेली 28 बॉल पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को सेंट लुसिया में खेले गए पहले टी-20 में 18 रन से हरा दिया। इस जीत से विंडीज ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 28 बॉल पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

उनकी पारी की खास बात यह रही कि इसमें से 42 रन उन्होंने सिर्फ चौके-छक्कों से बनाए। रसेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके अलावा विंडीज के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने 4 विकेट लिए।

विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इविन लुइस शून्य पर पवेलियन लौट गए। वहीं, 24 रन पर दूसरा और 35 रन पर तीसरा विकेट गिरा। लेंडल सिमंस 27 रन और क्रिस गेल 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर सके। पूरन 17 रन और हेटमायर 20 रन बनाकर आउट हुए।

यह भी पढ़ें-अपनी बी टीम उतारने वाली इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया