वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे टी-20 मैच में 3 विकेट से रौंदा

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 3 मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 3 मैच की टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। एंटीगुआ में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले को विंडीज की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया। 132 रन के लक्ष्य को विंडीज ने 6 गेंद रहते हासिल कर लिया।

फैबियन एलेन ने अंतिम पलों में 6 गेंदों पर 21 रन की विस्फोटक पारी खेली। आखिर 2 ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, जिसे एलेन ने 19वें में 3 सिक्स लगाकर खत्म कर दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 47 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे। गुनाथिलाका (9 रन), पाथुम निसांका (5 रन), निरोशान डिकवेला (4 रन) और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (11 रन) कुछ खास नहीं कर सके।

इसके बाद दिनेश चांदीमल और अशेन बंदारा ने पारी को संभाला। उन्होंने लगभग 10 ओवर बल्लेबाजी की और कोई विकेट गिरने नहीं दिया। इस दौरान चांदीमल ने अपने टी-20 करियर की 5वीं फिफ्टी लगाई।

उन्होंने बंदारा के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की। चांदीमल 46 गेंदों पर 54 रन और बंदारा 35 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से फैबियन एलेन, केविन सिंक्लेयर, जेसन होल्डर, ओबे मैकॉय को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें- एशिया कप श्रीलंका में कराने की तैयारियां शुरू, भारत बी-लेवल टीम को टूर्नामेंट में भेज सकता है