बारिश में बाइक खराब होने के बाद क्या करें

बाइक

जानें आसान टिप्स

बारिश के मौसम में बाइक पर रोड ट्रिप का मजा ही कुछ और है। ज्यादातर बाइक लवर्स मॉनसून के आते ही अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ रोड ट्रिप प्लान करने लगते हैं। इस मौसम में प्रकृति के नजारे और भी खूबसूरत हो जाते हैं। ठंडी हवाएं और सड़क के दोनों तरफ हरियाली, ऐसा लगता है मानो ये आपका ही स्वागत कर रहे हों। मॉनसून में रोड ट्रिप जितना मजेदार होता है उससे कई ज्यादा रिस्की भी होता है। बारिश के मौसम में भारत की सड़कों पर बाइक चलाना किसी चैलेंज से कम नहीं है। बरसात के कारण सड़कों पर जलभराव के कारण मुश्किल और बढ़ जाती है। ऐसे में यदि किसी गड्ढे या फिर खराब सड़कों पर जमा पानी में बाइक बंद हो जाए तो काफी मुसीबत हो जाती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे जरूरी टिप्स, जिनका बारिश के दौरान ध्यान रखना चाहिए।

बाइक को तुरंत स्टार्ट न करें

अगर आपकी बाइक सड़क में जलभराव में डूब गई है, तो पहला काम यह करें कि मोटरसाइकिल को स्टार्ट न करें। क्योंकि यह पानी मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक सिस्टम, व्हील बेयरिंग, एग्जॉस्ट, इनटेक और ब्रेक के साथ इंजन के अंदर भी जा सकता है। यदि आप इस दौरान बाइक को स्टार्ट कर देते हैं, तो इसके इलेक्ट्रिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है। सड़कों में इक_ा हो गए बरसाती जल में काफी गंदगी जमा हो जाती है। फिर यह गंदगी आपके बाइक के सिस्टम के अंदर पहुंचकर वाहन को नुकसान पहुंच सकती है।

बैटरी की तार हटा दें

अगर आपकी बाइक बारिश के पानी में डूब गई है, तो इसकी बैटरी को तुरंत डिस्कनेक्ट करें। इससे बाइक का इलेक्ट्रिक सिस्टम सुरक्षित हो जाता है। बैटरी को डिस्कनेक्ट करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि, आजकल कई ऐसी एडवांस्ड बाइक्स हैं, जिनका इंजन भले ही बंद हो, लेकिन बैटरी के जरिए इलेक्ट्रिक की सप्लाई जारी रहती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक ग्राउंडिंग को रोकने के लिए बैटरी को डिस्कनेक्ट करना बेहद जरूरी होता है।

स्पार्क प्लग भी हटाएं

यदि मोटरसाइकिल के अंदर पानी चली गई है तो बैटरी के अलावा स्पार्क प्लग को भी हटा देना चाहिए हैं। पानी के कारण स्पार्क प्लग के धागे खराब हो सकते हैं। ज्यादा समय तक इन्हें पानी में छोड़ देने पर पानी में मौजूद मिट्टी इन पर जम सकती है, जिसके बाद इनकी सफाई काफी मुश्किल हो जाती है।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की नई मिड-लेवल स्पोट्र्स बाइक