डब्ल्यूएचओ की टीम चीन के वुहान शहर में पहुंची, कोरोना वायरस की करेगी जांच

वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की अगुवाई में चीन गई एक्सपर्ट्स की एक टीम रविवार को वुहान पहुंची। टीम ने उस सी फूड मार्केट में जांच की, जहां पहली बार कोरोना वायरस मिला था। टीम के पहुंचने से पहले इलाके की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मार्केट के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई। यह टीम दो हफ्ते पहले वुहान पहुंच गई थी। 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद इसने अपना काम शुरू किया है।

पिछले साल कोरोना की शुरुआत के बाद से इस मार्केट को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। बंद होने से पहले यहां काफी हलचल रहती थी। यहां सी-फूड और सब्जियों के लिए सैकड़ों स्टॉल थे।

इस दौरान कुछ चीनी राजनयिकों और सरकारी मीडिया ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वायरस इस बाजार से नहीं निकला है। उन्होंने उन थ्योरीज का हवाला दिया, जिनमें कहा गया है कि कोरोना किसी और देश से फैला है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी सेना के जनरल ने बलूच आंदोलन को कुचलने में चीन की भूमिका को स्वीकार किया