असम में कौन होगा भाजपा का मुख्यमंत्री, आज जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद होगा फैसला

असम में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर ली है। चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी राज्य में नेतृत्व को लेकर सस्पेंस जारी है।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में भाजपा को जीत मिली। हालांकि उनके कैबिनेट मंत्री और राज्य के बड़े नेता हेमंत बिस्वा सरमा भी मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं।

इसी के मद्देनजर दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है। यहां दोपहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोनों के साथ अहम मीटिंग करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि मीटिंग के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

यह भी पढ़ें-ममता ने केन्द्र पर साधा निशाना कहा-जनता के फैसले को स्वीकार करें और हमें कोविड के प्रति काम करने दें