जुलाई में थोक महंगाई की दर शून्य से 0.58 अंक नीचे रही

खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर जुलाई में 4.32 प्रतिशत रही

नई दिल्ली। खाने-पीने के सामान महंगे होने के बावजूद जुलाई 2020 में थोक महंगाई की दर (-) 0.58 फीसदी रही। जून में यह दर (-) 1.81 फीसदी और एक साल पहले यानी, जुलाई 2019 में यह 1.17 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह बात कही।

खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई जुलाई में 4.32 फीसदी रही। जून में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 3.05 फीसदी थी। थोक महंगाई लगातार चौथे महीने शून्य से नीचे रही। जून में थोक महंगाई दर (-) 1.81 फीसदी, मई में (-) 3.37 फीसदी और अप्रैल में (-) 1.57 फीसदी थी।

ईंधन और बिजली सेगमेंट में महंगाई दर शून्य से 9.84 अंक नीचे

ईंधन और बिजली सेगमेंट में महंगाई दर (-) 9.84 फीसदी रही। जून में इस सेगमेंट की महंगाई दर (-) 13.6 फीसदी थी। जबकि मई में यह (-) 23.08 फीसदी थी। मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादों की महंगाई दर जुलाई में 0.51 फीसदी रही, जो जून में 0.08 फीसदी थी।

यह भी पढ़ें- अमेजन ने ऑनलाइन मेडिसिन सेगमेंट में अपनी एंट्री कर, अमेजन फॉर्मेसी लॉन्च की

थोक महंगाई शून्य से नीचे तो खुदरा महंगाई करीब 7 प्रतिशत पर

थोक महंगाई जहां शून्य से नीचे चल रही है, वहीं देश में खुदरा महंगाई आरबीआई के सुविधाजनक स्तर से भी ऊपर चल रही है। जुलाई में खुदरा महंगाई की दर 6.93 फीसदी रही, जो जून में 6.23 फीसदी थी। सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर 2-4 फीसदी के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी है।