रायबरेली। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे फेज की वोटिंग के बीच राहुल गांधी जनसभा कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चुनाव प्रचार किया और अपने संबोधन में रायबरेली से चुनाव लड़ने की वजह बताई।
उन्होंने कि रायबरेली के साथ कांग्रेस का, गांधी परिवार का 100 साल पुराना रिश्ता है। यहां से मेरी मां सोनिया गांधी, दादी इंदिरा गांधी का कनेक्शन है। रायबरेली मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है, इसलिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं।
राहुल गांधी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले जब मैं अपनी मां के साथ बैठा था, मैंने उनसे कहा कि मैंने एक वीडियो में कहा था कि मेरी दो मां हैं- सोनिया जी और इंदिरा जी, मेरी मां को यह पसंद नहीं था, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि मां ही होती है, जो बच्चे को रास्ता दिखाती है और उसकी रक्षा भी करती है।
मेरी मां और इंदिरा जी दोनों ने मेरे लिए यह किया। इसलिए उन दोनों को नमन करते हुए और इंदिरा जी को श्रद्धांजलि देते हुए रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।