क्या आज आत्मसमर्पण करेगा अमृतपाल?

अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह

पंजाब में बढ़ी हलचल, पुलिस ने की बड़ी घेरेबंदी

पंजाब में अचानक पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज आत्मसमर्पण कर सकता है। सूचना है कि उसने आत्मसर्पण से पहले कुछ शर्तें पुलिस के सामने रखी हैं।

कैसे वारिस पंजाब दे का प्रमुख बना अमृतपाल सिंह

अमृतपाल सिंह अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है। 12वीं पास अमृतपाल दुबई चला गया। वहां वह ट्राला चलाया करता था। बाद में ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़ा था। इसी दौरान वह पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू के वारिस पंजाब दे संगठन के संपर्क में आया। दीप सिद्धू ने 30 सितंबर, 2021 को इस संगठन की नींव रखी थी।

अमृतपाल पर दर्ज हैं चार मामले

अमृतपाल के खिलाफ चार केस दर्ज हैं। इनमें से तीन मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी लवप्रीत सिंह की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी। अमृतपाल सिंह पर आरोप था कि वह श्री गुरु ग्रंथ साहब की आड़ लेकर थाने पहुंचा था और भीड़ को हमले के लिए उकसाया। इस हमले में एसपी समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। इसके अलावा उस पर भड़काऊ भाषण देने का केस भी दर्ज है।

हरमंदर साहब के आसपास भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह

अमृतसर वारिस पंजाब दे मुखी अमृतपाल सिंह की तरफ से श्री हरमंदिर साहिब से आत्मसमर्पण करने की चर्चा है। यह जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस हरमंदर साहब और इसके आसपास तैनात कर दी गई है। हरमंदर साहब को जाने वाले सभी रास्तों पर बड़ी नाकेबंदी कर दी गई है। चार पहिया वाहन जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। लोग पैदल और दो पहिया वाहन पर ही जा सकते हैं। हरमंदर साहब को जाने वाले सारे रास्तों पर भारी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। आस-पास के होटलों में छानबीन की जा रही है।

जसकिरनजीत सिंह तेजा का तबादला

रावचरन सिंह ब्रार पीपीएस ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर लुधियाना से ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर जालंधर तबादला दिया गया है। जसकिरनजीत सिंह तेजा पीपीएस को डीसीपी इंवेस्टिगेशन पीबीआई जालंधर से डीसीपी देहात लुधियाना के पद पर तबादला मिला है।

जालंधर से एसपी ऑपरेशन्स को गुरदासपुर भेजा गया

जगजीत सिंह सरोया पीपीएस को एडीसीपी हेडक्वार्टर जालंधर से एसपी ऑपरेशन्स को गुरदासपुर भेजा गया है। सरबजीत सिंह पीपीएस को एसपी इंवेस्टिगेशन जालंधर देहात से एसपी इंवेस्टिगेशन होशियारपुर में तबादला किया गया है। मनप्रीत सिंह पीपीएस को होशियारपुर के एसपी इंवेस्टिगेशन से एसपी इंवेस्टिगेशन जालंधर देहात पर तैनाती मिली है।

आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले

पंजाब सरकार ने आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वत्सला गुप्ता आईपीएस को जालंधर से डीसीपी हेडक्वार्टर अमृतसर भेजा गया। स्वर्णदीप सिंह पीपीएस का एसएसपी जालंधर देहात से डीसीपी इंवेस्टिगेशन अमृतसर के पद पर तबादला किया गया है। मुखविंदर सिंह पीपीएस को डीसीपी इंवेस्टिगेशन, अमृतसर से एसएसपी जालंधर देहात के पद पर तैनाती दी है।

तलवंडी में एसएसपी गुलनित खुराना ने संभाला मोर्चा

तलवंडी में एसएसपी गुलनित खुराना ने मोर्चा संभाल लिया है। नाकाबंदी कर शुरू की चेकिंग अभियान चलाया है।

पंजाब में घिर गया अमृतपाल

सूत्रों से जानकारी मिली है कि वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में घिर गया है। वह आज आत्मसमर्पण कर सकता है। सूचना है कि उसने आत्मसर्पण से पहले कुछ शर्तें पुलिस के सामने रखी हैं। अमृतपाल थोड़ी देर में अकाल तख्त के जत्थेदार से मिलने जा सकता है उसके बाद आत्मसमर्पण भी कर सकता है। इसके लिए उसने तीन शर्तें भी रखी हैं। हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : राइट टू हैल्थ बिल : अब कौन कहेगा इन्हें ‘भगवान’