धारीवाल रिवर फ्रंट में काम कर रहे मजदूरों के साथ मनाएंगे दीपावली

4 नवंबर को रिवर फ्रंट पर होगा दीपावली मिलन समारोह

कोटा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल चंबल रिवर फ्रंट का काम कर रहे मजदूरों के साथ दीपावली मनाएंगे। यही नहीं प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों को दीपावली पर विशेष बोनस भी देंगे। 4 नवंबर को आयोजित होने वाले दीपावली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को कोटा यूआईटी में वीसी रूम में बैठक आयोजित हुई।

यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि यूडीएच के ड्रीम प्रोजेक्ट चंबल रिवर फ्रंट का कार्य पिछले डेढ़ साल से चल रहा है। कार्य जल्द पूरा भी होने जा रहा है। चंबल रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट कोटा को शिक्षा नगरी के साथ पर्यटन नगरी के रूप में विश्वव्यापी पहचान दिलाएगा। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर ही दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।

जिसमें रिवर फ्रंट में काम कर रहे हैं करीब 1000 से अधिक मजदूरों के साथ प्रोजेक्ट से जुड़े इंजीनियर्स, ठेकेदार, संवेदक नगर विकास न्यास के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में रिवर फ्रंट के डिजाइनर अनूप बरतरिया भी वीसी के जरिए शामिल हुए। बैठक में मुख्य लेखाधिकारी टीपी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, एक्सईएन जेपी शर्मा, वीके गौड सहित न्यास अधिकारी व ठेकेदार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-परीक्षार्थियों का सामान निशुल्क जमा करें परीक्षा केंद्र : जायसवाल