गोपालपुरा में बनी हरितिमा ढाणी का प्रोजेक्ट सरकार से स्वीकृत कराएंगे : वर्मा

कलेक्टर बोले-चूरू से टीम भेज जल्द बनाएंगे प्रोजेक्ट, इको टूरिज्म पर होगा काम

चूरू। गांव गोपालपुरा में बनी हरितिमा ढाणी का प्रभारी सचिव नीरज के. पवन व कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने निरीक्षण किया। इसके बाद में पौधरोपण किया। हरितिमा ढाणी के किए गए नवाचार की सराहना कर अन्य ग्राम पंचायतों को भी प्रेरणा लेने की बात कही।

प्रभारी सचिव ने कहा कि वे तुरंत हरितिमा ढाणी से जुड़ा पूरा प्रोजेक्ट बनवाकर भिजवाएं, ताकि राज्य सरकार से स्वीकृत करवाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि शीघ्र ही चूरू से टीम भेज कर प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। इस दौरान सरपंच सविता राठी ने हरितिमा ढाणी में लगे 13 हजार पौधों के बारे में जानकारी देते हुए इको टूरिज्म की अवधारणा के तहत महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने, अजोला घास उत्पादन, सब्ज़ी उत्पादन, हस्त कला उत्पादों की प्रदर्शनी, पर्यटकों के लिए देसी भोजन, दुग्ध उत्पादन आदि प्रकल्प शुरू करवाने का ज्ञापन दिया।

सरपंच ने बताया कि यहां 15 स्वयं सहायता समूह के जरिए हो सकने वाले कामों में आयल मिल व गृह उद्योग जैसे कार्य भी शुरू करने, गोपालपुरा में भरपूर पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर ग्रामीण पर्यटन में चिन्हित कर ग्रामीण टूरिज्म को बढ़ावा देने, हरितिमा ढाणी में वृक्षों के लिए जल व्यवस्था व 142 बीघा जमीन की सुरक्षा के लिए तारबंदी की भी मांग रखी।

कलेक्टर के सानिध्य में लगाए सभी पौधे जिंदा रखने वाली टीम के त्रिलोक, रामूराम सांसी, राकेश, राजेश, राजा, जुगल, भंवराराम व विक्रम ने अधिकारियों को जीवाश्म, ऑर्गेनिक खाद की जानकारी दी। इस दौरान सभापति नीलोफर गौरी, हितेश जाखड़, सौरभ पीपलवा, गोपाल गुर्जर, जीवन धोबी, बीदासर नगरपालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन, कपिल, दिनेश पिपलवा व प्रदीप टाक मौजूद थे।

यह भी पढ़े-मदरसा दारुल उलमू गरीब नवाज में कक्षा कक्षों का लोकार्पण