ट्रेंड के पीछे भागना छोडऩा होगा और में कंफर्ट जोन से बाहर आना पड़ेगा : हिमेश रेशमिया

सिंगर हिमेश रेशमिया जल्द रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज नजर आएंगे। हाल ही में बातचीत के दौरान, हिमेश ने शो से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की हैं। इस दौरान सिंगर ने भारतीय संगीत और इससे जुड़े मामलों पर अपने विचार सामने रखे हैं।

ये शो एक कच्चे सिंगर होने से लेकर एक सुपरस्टार बनने तक का सफर तय कराता है। सिर्फ नुसरत फतेह अली खान जी को सुनकर गायन सीखने वाले सनी हिंदुस्तानी ने इंडियन आइडल सीजन 11 जीता था और सलमान अली, जिनका परिवार बड़ी मुश्किलों से गुजारा करता था, ने अपनी मेहनत से जीत हासिल की। यह इस बात की मिसाल है कि इंडियन आइडल किस तरह का मंच है। मुझे इस बात की खुशी है कि जजों के रूप में हम युवा गायकों को प्रभावित कर रहे हैं और उन्हें उनकी कला में बेहतर बना रहे हैं।

नेहा कक्कड़ इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं, क्योंकि उन्होंने एक कंटेस्टेंट के रूप में अपना सफर शुरू किया था और अब न सिर्फ इस शो को जज कर रही हैं बल्कि बॉलीवुड की सबसे सफल गायिकाओं में से एक हैं, जिनके 50 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

इस समय लोगों की सोच पर महामारी का प्रभाव है और वो संगीत को उसके पूरे स्वरूप में एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन हम धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और ऐसे में इंडियन आइडल 2020 बड़ी राहत लेकर आएगा।