स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य करना होगा : डॉ. नवनीत शर्मा

एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में सीएचओ ब्रिजकोर्स का शुभारम्भ

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 6 माह के सीएचओ कोर्स के लिए 30 अभ्यर्थियों का प्रथम बैंच संस्था में संचालित हो रहा है, जिसका आज 29 सितम्बर बुधवार को शुभारम्भ कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा मां सरस्वती एवं फ्लोरेन्स नाइटेन्गल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प भेंट कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने एवं नर्सिंग अधीक्षक रणवीर सिहाग मौजूद थे।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने सीएचओ कोर्स के अभ्यर्थियों को शुभकामनाओं दी तथा समस्त अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उपस्थिति को हैल्थ वेलनेस सेन्टर पर सीएचओ के महत्व, जिम्मेदारियों एवं कार्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सीएचओ को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि यह 6 माह का कोर्स राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइन्स जयपुर द्वारा करवाया जायेगा।

नर्सिंग अधीक्षक रणवीर सिहाग ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण करने के बाद राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में हैल्थ वेलनेस सेन्टर पर सीएचओ के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। सीएचओ अभ्यर्थियों द्वारा डॉ. नवनीत शर्मा एवं डॉ. विक्रम सिंह तथा रणवीर सिहाग को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन नर्सिंग ट्यूटर बलबीरसिंह भाम्भू ने किया।

नर्सिग ट्यूटर हंसराज तुनगरिया ने समस्त सीएचओ को जाइनिंग करवा कर ब्रिजकोर्स कार्यक्रम के दिशा-निर्देश दिए। नर्सिग ट्यूटर श्रीमती सुमन गोदारा ने सीएचओ कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में रमेश कुमार एवं डालचन्द अठवाल ने पूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर नर्सिंग संस्था के समस्त नर्सिग ट्यूटर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर हुआ जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम