चीन की नई चाल : अफगानिस्तान में 4.60 लाख करोड़ रूपए का करेगा निवेश, काबुल से पेशावर तक मोटर-वे बनाने की योजना बनाई

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी को चीन बड़े अवसर के तौर पर देख रहा है। चीन ने अफगानिस्तान में अपने ‘बेल्ट एंड रोड प्रोग्राम के विस्तार की योजना बनाई है। वह अफगानिस्तान में 4.60 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। काबुल में आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक यह योजना चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का हिस्सा होगी। इसमें उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान से अफगानिस्तान और चीन के बीच एक सीधा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इससे चीन को मध्य पूर्व, मध्य एशिया और यूरोप तक व्यापार के लिए रास्ता मिल जाएगा।

अधिकारियों ने काबुल और पेशावर के बीच मोटर-वे बनाने की योजना पर भी चर्चा की है। चीन पांच साल से अफगानिस्तान में अपने ‘बेल्ट एंड रोड के विस्तार की योजना बना रहा था। लेकिन अमेरिका की मौजूदगी के कारण आगे नहीं बड़ा।

यह भी पढ़ें-कान फिल्म फेस्टिवल : रेड कार्पेट पर सितारों की फिर होगी चहलकदमी, चेहरों पर डिजाइनर मास्क होंगे