क्या आप इस मदर्स डे पर मां को देंगे गिफ्ट

मदर्स डे
मदर्स डे

कलेक्शन के लिए हम आपको देंगे नए-नए आइडिया

आगामी 14 मई को मदर्स डे आने वाला है। इसके लिए आपने क्या तैयारियां की हैं। यदि आपने अपनी मां को कोई गिफ्ट देने की तैयारी कर ली है, लेकिन आप गिफ्ट नहीं चुन पा रहे हैं तो चिंता की कोई बात नहीं हम आपकी यह टेंशन दूर कर देंगे। हम आपको बताएंगे कि इस बार मदर्स डे पर आप अपनी मां को क्या चीज गिफ्ट दे सकते हैं। कहते हैं कि इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता मां और बच्चे का होता है। ये रिश्ता किसी शर्त से नहीं बंधा होता। एक मां अपने बच्चे को बिना किसी शर्त के प्यार करती है। एक मां अपने बच्चे को दुनिया में लाने के लिए पूरे नौ महीने तक इतने कष्ट सहती हैं। यही वजह है कि, हर किसी की जिंदगी में उनकी मां का स्थान सबसे ऊपर होता है। वैसे तो मां को स्पेशल फील कराने के लिए हर दिन कुछ ना कुछ करना चाहिए, पर आज-कल की व्यस्त लाइफ में बच्चे भी मां से दूर रहते हैं। ऐसे में हर साल मदर्स डे मनाया जाता है।

मदर्स डे
मदर्स डे

मई महीने के दूसरे रविवार को भारत में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मातृ दिवस रविवार यानी 14 मई को मनाया जाएगा। इस दिन हम अपनी माताओं को धन्यवाद देते हैं और उनके प्रति अपने प्यार और कृतज्ञता का इजहार करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ज्वेलरी आइटम के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी मां को गिफ्ट दे सकती हैं। इन्हें गिफ्ट देकर आप अपनी मां को उनके खास होने का एहसास करा सकते हैं।

पर्ल ज्वेलरी

मदर्स डे
मदर्स डे

पर्ल की ज्वेलरी हर किसी को बेहद पसंद आती है। ऐसे में अगर आप अपनी मां को मोतियों से बनी ज्वेलरी तोहफे में दे सकते हैं। हल्के कपड़ों के साथ-साथ ये हैवी वर्क के आउटफिट के साथ भी बेस्ट लगती है।

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी सेट

इस तरह की ऑक्सीडाइज ज्वेलरी सेट आज-कल काफी ट्रेंड में है। ये आपके बजट में भी आएंगे। अगर आपकी मां को कॉटन अनारकली सूट के साथ या ऑर्गेंजा साड़ी पहनना पसंद है तो उनके लिए ऑक्सीडाइज ज्वेलरी सेट बेस्ट रहेगा।

चेन पेंडेंट ज्वेलरी सेट

आज-कल महिलाओं को चेन पेंडेंट पहनना काफी पसंद होता है। अगर आप अपनी मां को ये गिफ्ट में देंगे तो उनका दिल जरूर जीत लेंगे।

क्लासी लगते हैं कुंदन सेट

अगर आपकी मां को नेट की साड़ी पहनना पसंद हैं तो उन्हें आप कुंदन जड़े नेकपीस गिफ्ट कर सकते हैं। आप इसमें सिंगल कलर भी ले सकती हैं और चाहें तो मल्टीकलर सेट खरीद कर गिफ्ट करें।

यह भी पढ़ें : इन फलों को बिना छीलें खाएं और फिर देखें करिश्मा, चार गुना करेंगे फायदा