कैश मार्केट के नॉन F&O शेयरों का बढ़ा हुआ मार्जिन वापस लिया

पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों को बड़ी राहत दी है। कैश मार्केट के नॉन फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) शेयरों के लिए बढ़ाया हुआ मार्जिन वापस लेने का फैसला किया है। यह फैसला सेबी ने ठीक अपनी मीटिंग से पहले लिया है। आज ही सेबी की मीटिंग भी हो रही है। सेबी ने कुछ समय पहले ही इसे लागू किया था, लेकिन अब वापस ले लिया है। ये फैसला आज के बाजार की क्लोजिंग से लागू होगा।

बता दें कि सेबी ने F&O शेयरों के लिए 20 से 40% का मार्जिन लगाया था। इसे लेकर काफी विरोध भी हुआ था। पर अब इसे वापस लिया जाएगा। इसी के साथ वायदा बैन पर भी थोड़ी राहत दी गई है। सेबी ने मार्जिन 20 मार्च को बढ़ाया था जिसके तहत कई चरणों में 40% तक मार्जिन लगा था। इसमें 20% सर्किट वाले शेयरों पर ज्यादा मार्जिन लगा था लेकिन अब मार्केट फीडबैक के बाद सेबी ने ये फैसला लिया।

सेबी के नये फैसले के बाद F&O शेयरों में वायदा बैन के नियमों में थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद 95 पोजिशन पर ही शेयर बैन में जाएगा। अभी 5 दिन में शेयर के 15 पर्सेंट तक बढ़ने पर 50 प्रतिशत पोजिशन पर ही बैन में जाता है। इसके अलावा F&O में डायनॉमिक प्राइसिंग लागू रहेगी। और सर्किट पर 15 मिनट का कूलिंग ऑफ रहेगा।