महिला शक्ति ने किया यज्ञ व योग

42

बताए योग के फायदे

बीकानेर । पतंजलि सोशल मीडिया राजस्थान महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर एवं भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर की ओर से पांच दिवसीय योग शिविर आरंभ हुआ। माहेश्वरी भवन, गंगाशहर में आयोजित शिविर में जिला सोशल मीडिया प्रभारी इंदु शर्मा ने बताया कि बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ व महिला मंडल अध्यक्ष हेमा करनानि ने भारत माता के चित्र पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया। महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उमा शर्मा व्यायाम व आसन कराए। महिला पतंजलि सोशल मीडिया राज्य प्रभारी सुनीता गुर्जर ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

गुरु पूर्णिमा पर यज्ञ का आयोजन किया गया

पतंजलि की कोषाध्यक्ष ऋतु धीर, युवती प्रभारी चंद्राणी, भारती अरोड़ा टीना, सरिता नाहटा, इंदिरा मधु, सरोज, राधा, कलावती, पूजा, रेणु बोथरा व प्रभा बैद इस मौके पर उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें : शिव महापुराण कथा के बैनर का विमोचन