महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने पहली पारी 396 रन बनाकर घोषित की, भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा का यह डेब्यू टेस्ट है और इसमें उन्होंने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।

गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन 17 साल की स्टार बल्लेबाज शेफाली डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने पार्टनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 37 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।

शेफाली डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 96 रन बनाकर आउट हुईं। इससे पहले भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड चंद्रकांता कॉल (75 रन) के नाम था। जो उन्होंने फरवरी 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेल्सन में बनाया था। इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 396 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 187 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को दिये सुझाव, कहा-टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करे