महिला क्रिकेट : साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया, सीरीज जीती

लखनऊ में रविवार को खेले गए महिलाओं के दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने भारत में पहली बार टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया। पहला मैच साउथ अफ्रीका ने भारत को 8 विकेट से हराया था। सीरीज का आखिरी मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले अफ्रीकी टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज को भी 4-1 से जीता था।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन का टारगेट दिया। इसे साउथ अफ्रीकी टीम ने मैच के आखिरी गेंद पर 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 9 रन चाहिए थे। इसे वोल्वार्ड्ट और नदाइन डी क्लर्क ने हासिल कर लिया।

रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर के बगैर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टैंडिंग कैप्टन स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं। ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े।

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच कल पुणे में, दोनों टीमों ने कसी कमर