महिला स्वरोजगार योजना: अनावरण आमंत्रण को लेकर जनसंपर्क शुरू

बीकानेर। विप्र फाउंडेशन की ओर से प्रवर्तित महिला स्वरोजगार योजना के अनावरण समारोह 9 दिसम्बर को होगा। रविवार को प्रथम निमंत्रण पत्र राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी, कार्यक्रम मुख्य संयोजक दीपक पारीक की अगुवाई में बड़ा गणेश मंदिर, गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर निमंत्रण पत्र समर्पित कर समाज को आमंत्रण दिया।

राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा ने समाजजनों को कार्यक्रम का आमंत्रण देते हुए कहा कि विप्र समाज ने सदैव समाजिक समरसता हितार्थ दशा और दिशा की कार्ययोजना अनुरूप कार्य करता है। विक्की चैप्टर अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ई पोर्टल लोकार्पण के बाद शिक्षा, संचालित छोटे और बड़े व्यापारों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा।

जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केसी ओझा, छोटूलाल चुरा, अरविंद व्यास, विजय ओझा ने जनसंपर्क किया। मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य, लक्ष्मी कश्यप ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है।

विफा शहर जिला महामंत्री भवानीशंकर जाजड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीमवर्क के साथ मोहित जाजड़ा, आरएस हर्ष, पुखराज पाईवाल, आशीष दाधीच, जिला उपाध्यक्ष, हेमन्त कुमार शर्मा, मयंक जोशी, बिरजू प्यारे आदि विफा पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के किए कार्यरत है। इस दौरान भंवर पुरोहित, नरेश जोशी, राजकुमार जोशी, डॉ. मीना आसोपा सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-उदयपुर जिला जूनियर टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न