फ्लैगशिप योजनाओं पर मिशन मोड पर कार्य करें: राजन विशाल

जयपुर। जिला कलक्टर राजन विशाल ने कहा है कि फ्लैगशिप योजनाएं जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुॅंचाने के लिये महत्वपूर्ण योजनाएं है। इन योजनाओं की धरातल पर प्रगति के लिये सभी को मिलजुलकर मिशन मोड पर कार्य करना होगा। विशाल ने कहा कि इन योजनाओं में लोगों को लाभान्वित करने में आ रही कठिनाइयों का निस्तारण त्वरित गति से करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जिला कलक्टर विशाल ने सोमवार को यहां जिला कलक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विषाल ने पहचान पोर्टल पर सभी नगर निगमों, नगरपालिकाओं और सभी ग्राम पंचायतों की मैपिंग करवाये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। विशाल ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को फ्लैगशिप योजनाओं की आधारभूत जानकारी होनी चाहिए।

इसके साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के धरातल पर क्रियान्विति की जानी चाहिए। विशाल ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुये कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं के जरिये वंचित एवं पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुॅचे यह सभी का प्रयास होना चाहिए। विशाल ने शुद्ध के लिये युद्ध अभियान, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षक योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी) की प्रगति की स्थिती पर विस्तार से चर्चा की।

इन सभी योजनाओं में आ रही कठिनाइयों का भी निराकरण किया। इसके साथ ही उन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति जानी तथा संबंधित अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के शहरी क्षेत्र के पात्र आषार्थियों को बैंकों से क्रेडिट कार्ड जारी करवाकर ऋण वितरण की कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को प्रीकोषन डोज लगावाना सुनिष्चित किया जाए। बैठक में देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण राशि योजना, जन सूचना पोर्टल, जनाधार योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवेदनों, जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शनों की स्थिति, घर-घर औषधि योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिले के अधिकारीगण उपस्थित रहे।