योजनाबद्ध तरीके से अपने आइडिया पर कार्य करें और सफल उद्यमी बनें

याज्ञवल्क्य इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तीसरे चरण (टीक्विप iii) के अंतर्गत राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय द्वारा उद्यमिता विकास के लिए पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएंगा जिसका शुभारंभ किया गया, कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को बतौर वक्ता आमंत्रित किया गया है, उदघाटन समारोह मे राजस्थान तकनीकी विश्वविधलाय के वाईस चांसलर श्री आर ए गुप्ता जी, प्रोफेसर ऐ के द्विवेदी, और प्रोफेसर धीरेंद्र माथुर मौजूद रहे कार्यक्रम के समन्वयक श्री लक्ष्मी नारायण बलाई ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन डायरेक्टर इंटरनेशनल एक्सपेंशन, पोषमार्क इंडिया श्रीमती अनुराधा बालासुब्रमण्यम एवं चैम्प रीडर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री सागर आजाद ने उधमिता विकास के बारे में अपने वक्तव्य रखेसागर आजाद ने उद्यमिता के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि उद्यमिता विकास जहां बेहतर करियर का निर्माण करता है, वहीं उद्यमी को दूसरों को भी रोजगार देने का सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता के जरिए ही समाज से गरीबी को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम के आरटीयू समन्वयक कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर ऐ के द्विवेदी है जीवन में सफलता के लिए विद्यार्थी उद्यमिता की राह अपनाएं। योजनाबद्ध तरीके से अपने आइडिया पर कार्य करें और सफल उद्यमी बनें। उद्यमिता ही जीवन में बेहतर करियर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।

ये भी पढ़े: विलियम्सन ने ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत की तारीफ की

यह बात प्राचार्य प्रोफेसर विष्णु शर्मा ने कही कार्यशाला के को-कॉर्डिनेटर भास्कर श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले पांच दिनों में जॉइंट डायरेक्टर इंडस्ट्री, राजस्थान सरकार श्री वाआई एस दुबे सहित अनेक गणमान्य लोग अपना विचार व्यक्त करेंगे वाआईटी प्रमोटर डॉ उषा गोयल, अशोक अग्रवाल, एम के सेठी जी ने बताया कि आज के वैश्विक तथा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था परिदृश्य में उद्यमिता संस्कृति को तेजी से विस्तार हो रहा है, ऐसे में विद्यार्थियों को भी उसी व्यवस्था से जुड़ने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।