
जनभावना का रखा ध्यान, नीमकाथाना को बनाया जिला: मुख्यमंत्री
नीमकाथाना। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नीमकाथाना को जिला बनाया है। इससे आमजन की मुख्यालय से दूरियां कम हुई हैं और विकास कार्यों में तेजी आई है। यहां से वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य कराए हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ किसानों, पशुपालकों सहित हर वर्ग के उत्थान में योजनाओं को धरातल पर उतारा है।उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में 10 योजनाओं के जरिए हर घर को लाभान्वित किया है। अब 7 गारंटी लेकर आए हैं।

गहलोत गुरुवार को नीमकाथाना जिले के नेहरू पार्क में ”कांग्रेस गारंटी संवाद” और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनघोषणा पत्र और बजट घोषणाओं में किए वादों को पूरा किया है। यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी अभी तक आपके विश्वास पर खरे उतरे हैं, तभी पार्टी ने फिर उन्हें आपका उम्मीदवार बनाया है। अब आप अपने बहुमूल्य वोट देकर इन्हें विजयी बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमकाथाना में नया महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कृषि महाविद्यालय, छात्रावास, जिला अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी सहित विभिन्न आधारभूत संरचनाओं का विस्तार किया है। क्षेत्र में सड़कों का भी मजबूत जाल बिछाया गया है, जिससे आवागमन सहित औद्योगिक विकास को गति मिली है।
सात गारंटियों से मिलेगी राहत गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में 10 योजनाओं के बाद अब कांग्रेस ने 7 गारंटी दी हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा वर्तमान में उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। दिसम्बर 2023 में सरकार बनने के साथ ही विस्तार किया जाएगा और 1.05 करोड़ से अधिक परिवारों को भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

गृह लक्ष्मी योजना में परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। गोधन योजना में पशुपालकों से गोबर 2 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा। इस गोबर से गैस और खाद बनाएंगे। साथ ही, सरकारी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पटॉप/टेबलेट दिए जाएंगे, जिससे उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई में मदद मिलेगी। प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को 15 लाख रुपए तक आपदा सहायता राशि दी जाएगी। सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। राजकीय कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के संबंध में कानून बनाया जाएगा।
सिर्फ राजस्थान में 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार पारित करने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य बन गया है। कांग्रेस सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक का चिकित्सा बीमा किया गया है, जिससे प्रदेश का हर परिवार जुड़ा हुआ है। वहीं, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। खाद्य सुरक्षा के तहत राशन प्राप्त करने वाले परिवारों को नि:शुल्क फूड पैकेट दिए जा रहे हैं, जिससे आर्थिक सम्बल मिला है। उन्होंने कहा कि गायों के लिए अलग से विभाग बनाने में भी राजस्थान ने देश में सबसे पहले पहल की। मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पशुपालकों को लम्पी रोग से मृत प्रति गाय पर 40 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। अब दो दुधारू पशुओं का बीमा कराया गया है। गत सरकार द्वारा गोवंश के लिए 500 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया, जबकि कांग्रेस ने पिछले 5 वर्ष में 3000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया।
शिक्षा में बढ़े कदम, नहीं रूके हम

गहलोत ने कहा कि देश में पहली बार राजस्थान में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत की गई। लाखों विद्यार्थी अब नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर भविष्य संवार रहे हैं। साथ ही कांग्रेस ने जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना की शुरूआत की। इससे भी लाखों विद्यार्थियों और परिवारों को महंगी शिक्षा से राहत मिली है। रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया, राजकीय कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए फिर से ओपीएस की शुरुआत की गई। इनका लाभ आमजन को मिला रहा है। जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।