
सादुलपुर
अणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी द्वारा मंगलवार को आदर्श बालिका विद्या मंदिर रामबास में हेडमिस्ट्रेस कांता टेलर की अध्यक्षता में जीवन विज्ञान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बहिन सुमन द्वारा अणुव्रत गीत संगान से शुभारंभ हुए समारोह में कांता मैडम ने अकादमी संयोजक कमल बोथरा का स्वागत अभिनन्दन करते हुए व्यसन मुक्त जीवन जीने की प्रेणना दी। संयोजक कमल बोथरा ने विद्यालय परिवार के निवेदन पर विद्यालय लाईब्ररी उपयोग के लिए अकादमी की और से गोदरेज आलमारी भेंट की। बोथरा ने कहा सर्वांगीण विकास की घुरी हैं जीवन विज्ञान। विकास की आस जीवन विज्ञान का प्रयास। प्रगति की दिशा अनेक हैं, अनेक क्षेत्रों में जीवन बंटा हुआ हैं, पर उन सबका उचित विकास ऐसे स्वाभाव की उपेक्षा रखता हैं जिसके कारण प्रतिकूलताएँ अनुकूलताओं के रूप में परिवर्तित होती रहे। साधन सामग्री की आवश्यकता सभी लोग अनुभव करते हैं, और उन्हें प्राप्त करने के लिए जो संभव होता हैं करते भी हैं। खुशी और मेहनत से जीवन जीने का अलग ही अंदाज होता हैं। विद्यालय परिवार की ओर से अकादमी संयोजक कमल बोथरा को श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। आचार्य प्रभा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। सभी आचार्यगण व भैया बहिनो ने अकादमी की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए साधुवाद प्रेषित किया।