एसएमएस के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए समस्या-समाधान पर कार्यशाला

एसएमएस के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए समस्या-समाधान पर कार्यशाला
एसएमएस के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए समस्या-समाधान पर कार्यशाला

मंथली सपोर्ट ग्रुप मीटिंग में बताए कैंसर से बचाव के उपाय, कराया मेडिटेशन

जयपुर। कैंसर मरीजों के लिए ऑपरेशन से पूर्व एवं ऑपरेशन के बाद सवाई मानसिंह चिकित्सालय में सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग के आउटडोर में ‘मंथली सपोर्ट ग्रुप मीटिंग’ की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश दमाच्यान एवं प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हेमराज गुप्ता ने समस्या एवं समाधान विषय पर व्याख्यान दिया। संजीवनी लाइफ बियोंड कैंसर सोसायटी की अर्चिता वर्मा, अंगना गोस्वामी, इंदिरा देवी और बीना यादव ने मंथलीव सपोर्ट ग्रुप मीटिंग कर मरीजों की बेसिक समस्या और कैंसर से उत्पन्न दुविधाओं को दूर करने के लिए प्रश्नोत्तरी की।

एसएमएस के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए समस्या-समाधान पर कार्यशाला
एसएमएस के सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए समस्या-समाधान पर कार्यशाला

नियमित जांच कराते रहें, नहीं करें लापरवाही

डॉ. सुरेश दमाच्यान ने मरीजों की कैंसर से संबंधित विषय पर उनकी जीवनशैली पद्धति, खानपान तथा नियमित जांच कराने की बात कही। संगोष्ठी में मरीजों ने बिना किसी हिचक के समस्याएं पूछीं। उन्हें कैंसर की नई तकनीकी जानकारी भी दी गई। उन्हें बताया गया कि वर्तमान में सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आधुनिक तकनीकी से से कैंसर का इलाज किया जा सकता है ।

डॉक्टर से छिपाना पड़ सकता है भारी : हेमराज गुप्ता

नर्सिंग प्रभारी हेमराज गुप्ता ने भी मरीजों को अर्ली डायग्नोसिस के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें बताया कि सटीक जानकारी समय पर होने से कैंसर पर विजय पाई जा सकती है। यदि समय रहते मरीज इधर-उधर न भटककर डॉक्टर से परामर्श ले ले तो निश्चित ही उसकी यह गंभीर और डरावनी समस्या दूर हो सकती है। कार्यशाला में मेडिटेशन स्पेशलिस्ट सुधा रावत ने बताया कि योग और मेडिटेशन के माध्यम से कैसे बीमारियों का निदान किया जा सकता है। ओम के उच्चारण के माध्यम से उन्होंने मरीजों को मेडिटेशन भी कराया।

अर्चिता-अंगना ने माना आभार

अंत में कैंसर लाइफ बियोंड कैंसर सोसायटी से अर्चिता वर्मा और अंगना गोस्वामी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। नर्सिंग प्रभारी हेमराज गुप्ता ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से जनजागृति को बढ़ावा मिलता है। इससे कैंसर मरीजों को भी लाभ होगा।

यह भी पढ़ेें : रियल लाइफ बेस्ड फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ 12 मई को देशभर के सिनेमा घरों में होगी रिलीज