प्रोडक्ट डिजाइन एंड डवलपमेंट’ विषय पर वर्कशॉप की शुरुआत

जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की ओर से सोमवार को ‘प्रोडक्ट डिजाइन एंड डवलपमेंट’ विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप की शुरुआत हुई। रेप्रो इंडिया के रिटायर्ड सीनियर वाइस प्रेसीडेंट प्रो. राजन नादपुरोहित इसके चीफ गेस्ट थे।

शुरुआत में मैकेनिकल के एचओडी डॉ. देवेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी के प्रो—प्रेसीडेंट डॉ. मनोज गुप्ता ने वर्तमान संदर्भ में वर्कशॉप के विषय के महत्व बारे में बताया। इस वर्कशॉप में 50 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं।

चीफ गेस्ट प्रो. राजन नादपुरोहित ने बिजनेस डिलेवरेबल्स के विभिन्न प्रकार बताए और नए प्रोडक्ट डिजाइन व डवलपमेंट के अलग—अलग चरणों की जानकारी दी। इसके तहत उन्होंने एआईएजी मॉडल के बारे में भी बताया। प्रथम दिन के समापन पर पूणिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. नीरज तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।