विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में दो वैक्सीन की मंजूरी मिलने का किया स्वागत

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में दो कोरोना वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी मिलने का स्वागत किया है।

डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि भारत द्वारा लिया गया यह निर्णय क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के साथ मजबूत करने में मदद करेगा। कोविड-19 के प्रभाव को कम करने, फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे लोगों में वैक्सीन का उपयोग महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।