वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप : अमित खत्री ने रेस वॉक का सिल्वर जीता

देश के जूनियर एथलीट भी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 17 साल के अमित खत्री ने वल्र्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर (10 किमी) रेस वॉक का सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 42 मिनट 17.94 सेकेंड का समय निकाला। इससे पहले 4 गुना 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने ब्रॉन्ज जीता था। भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप के 1 एडिशन में 2 मेडल जीते हैं।

केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी ने 42.10.85 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं स्पेन के पॉल मैकग्राथ ने 42:26.11 मिनट का समय निकाल कर सिल्वर मेडल जीता।

अंडर-20 वल्र्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 35 साल के इतिहास में भारत का यह छठा मेडल है। 1986 से अंडर-20 की चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। वहीं नैरोबी वल्र्ड चैंपियनशिप में यह दूसरा मेडल है। बुधवार को 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारतीय टीम में भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे। भारतीय टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में 3:23.60 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें-आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे इंग्लैंड के कप्तान रूट, कोहली 5वें स्थान पर कायम