
10 लाख से अधिक मौत की आशंका, अन्य देशों के लिए भी अलर्ट
अगर आपको लगता है कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है तो सावधान, कई देशों में संक्रमण एक बार फिर से तेज रफ्तार पकड़ता हुआ दिख रहा है। चीन में कोरोना के कारण हालात बदतर होते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के कई शहर अब तक के कोरोना के सबसे भयानक दौर से गुजर रहे हैं। चीन के शहर बीजिंग में अस्पतालों में संक्रमितों की भारी भीड़ देखी जा रही है, यहां कोविड के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि आरोप लग रहे हैं कि चीन ने दो सप्ताह तक संक्रमण से किसी की मौत की सूचना नहीं दी है। रिपोर्टस के मुताबिक फिलहाल चीन में उसी तरह के हालात हैं जैसा भारत में डेल्टा वैरिएंट के कारण आई लहर के दौरान देखा जा गया था।
चीन में प्रतिबंधों को हटाना पड़ा भारी

वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी पर काम कर रहे स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एक समय कम होते कोरोना के मामलों को देखते हुए चीन ने सभी प्रतिबंधों को लगभग खत्म कर दिया था, जिसके बाद से अचानक यहां संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालात काफी गंभीर हो गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग के श्मशाम घरों में अंतिम संस्कार के लिए भारी भीड़ हो रही है। दाह संस्कार के लिए कोविड की मौत को प्राथमिकता दी जा रही है।
चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ नीतियों में किए गए अनावश्यक रूप से बदलाव को प्रमुख कारण मान रहे हैं। चीन ने पिछले हफ्ते एसिम्टोमैटिक मामलों की जांच और इससे जुड़े प्रतिबंधों पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल गया है। इसके अलावा चीन ने आरटीपीसीआर जांच को भी बंद करके रैपिड एंटीजन किट के उपयोग को बढ़ा दिया था, जिसके कारण संक्रमण की पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है।अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही ने संक्रमण के जोखिम को बढ़ा दिया जिससे इतने बुरे हालात देखे जा रहे हैं।
ओमिक्रॉन के इन वैरिएंट्स का देखा जा रहा है असर
चीन के शहर बीजिंग में इन दिनों कोरोना के कारण बिगड़ रहे हालात के लिए विशेषज्ञ ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट क्चस्न.7 को प्रमुख जोखिम कारक मान रहे हैं। ज्यादातर संक्रमितों में इस वैरिएंट के कारण मामलों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ओमिक्रॉन का यह वैरिएंट तेजी से संक्रमण का कारण बन रहा है, अन्य वैरिएंट्स की तुलना में इसकी संक्रामकता दर अधिक देखी जा रही है। यह वैरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
7 वैरिएंटस बन रहा है हिडेन स्प्रेड का कारण
चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, अध्ययनों में ओमिक्रॉन क्चस्न.7 को ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है उनमें यह गंभीर रोग का कारण बनता देखा जा है। इस वैरिएंट के कारण हिडेन स्प्रेड के मामले भी अधिक देखे गए हैं। हिडेन स्प्रेड का मतलब इसमें ज्यादातर रोगियों में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जिससे उनपर ध्यान नहीं जाता है, पर ऐसे लोग अन्य लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। इनमें जिन लोगों की प्रतिरक्षा कमजोर है उनमें गंभीर रोग बढ़ता देखा गया है।
चीन में 10 लाख से अधिक की हो सकती है मौत
कोरोना के बढ़ते जोखिम को लेकर विशेषज्ञों ने अलर्ट किया है। यूएस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन द्वारा जारी रिपोर्ट के विश्लेषण के अनुसार, चीन में 2023 में एक मिलियन से अधिक लोगों की कोविड-19 से मौत हो सकती है। अप्रैल 2023 में कोरोना के पीक के लेकर अलर्ट किया गया है, इस दौरान 3.22 लाख से अधिक लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से चीन में कोरोना की जीरो कोविड नीति को अचानक से हटाया गया है उसने बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : प्राइमरी स्कूल की टीचर ने 5वीं क्लास की छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंका