Xiaomi के Mi TV 4S 65-इंच एलईडी मॉडल लॉन्च

Xiaomi
Xiaomi


Xiaomi के ऑनलाइन इवेंट में Mi TV 4S 65-इंच मॉडल को शुक्रवार को लॉन्च किया गया। हाई टेक्नॉलोजी वाला एलईडी अत्याधुनिक इस एलईडी में उच्च तकनीक और बहुत ही हाईस्पीड फीचर हैं। आइये जानते हैं इनकी खूबियों के बारे में

Xiaomi के ऑनलाइन इवेंट में Mi TV 4S 65-इंच मॉडल लॉन्च

नए Mi TV 4S मॉडल में 4K और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है।

इस स्मार्ट टीवी में DTS-HD और डॉल्बी ऑडियो साउंड एक्सपीरियंस भी मौजूद है।

कंपनी ने Mi TV 4S 65-इंच की कीमत EUR 549 (लगभग 45,900 रुपये) रखी है।

इसकी बिक्री यूरोप में जून की शुरुआत से अधिकृत मी स्टोर्स से होग।

इस मॉडल में 4K रिजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट के साथ IPS डिस्प्ले पैनल दिया गया है ।

यह भी पढ़ें-शानदार फोटोग्राफी के लिए है नई टेक्नो कैमॅन सीरीज

ये एंड्रॉयड 9.0 TV पर चलता है। इंटरनल मेमोरी 16GB की है।

इसमें 2GB रैम दिया गया है।

साथ ही यहां ऐमेजॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे OTT ऐप्स ऐक्सेस के साथ स्मार्ट होम हब मौजूद है।

इस टीवी में गूगल प्ले ऐक्सेस भी दिया गया है, जिससे यूजर्स कई ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिहाज से Mi TV 4S 65-इंच मॉडल में तीन HDMI पोर्ट, तीन USB पोर्ट, डुअल बैंड WiFi और ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है।

इस टीवी में क्रोमकास्ट सपोर्ट भी शामिल किया गया है और ये वॉयस रिमोट कंट्रोल के साथ आएगा। यूरोप में जून तक इसकी ब्रिकी खुल जाएगी।