पौण्डरीक पार्क में बनाई जा रही पार्किंग के विरोध में हुआ यज्ञ।

पौण्डरीक पार्क को उजाड़कर पार्किंग बनाने का विरोध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस सरकार की जन विरोधी भावनाओं को देखते हुए रविवार को सुबह 11 बजे संघर्ष समिति के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समितियों द्वारा पौण्डरीक पार्क में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। संघर्ष समिति के मनीष सोनी ने बताया कि कांग्रेस सरकार हठधर्मिता करते हुए पौण्डरीक पार्क में प्रस्तावित पार्किंग का कार्य जोर-शोर से करने में लगी हुई है। पार्किंग का विरोध करने वालों को सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए नोटिस थमाए जा रहे हैं। जबकि पौण्डरीक पार्क में गणगौर, तीज आदि के मेले भरे जाते हैं महिलाएं सिंजारा, वन सोमवार आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम करती हैं।

बच्चे पढ़ाई की थकान मिटाने यहां सुकून खोजने आते हैं। इसलिए पौण्डरीक पार्क में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक ने बताया कि शहर की चारदीवारी के आबादी वाले क्षेत्र में यह एकमात्र पौण्डरीक पार्क है जो क्षेत्रवासियों के भ्रमण और बच्चों के खेलने के काम आता है। पार्किंग प्रोजेक्ट के कारण पार्क बर्बाद हो जाएगा। पूर्व में भी रामनिवास बाग पार्किंग प्रोजेक्ट बनने के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है इसलिए यहां पर पार्क को पार्क ही रहने दिया जाए।

पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना में परकोटे को संरक्षित करना, मुख्य बाजारों में बरामदों को संरक्षित करना, भूमिगत 290 वर्ष पुराने नाले को दुरुस्त करना, परकोटे के मुख्य सड़कों का नवीनीकरण करना, परकोटे की बावड़ीयों, झीलों आदि को दुरुस्त कर संरक्षित करने का प्रावधान था। जबकि स्मार्ट सिटी के बजट का दुरुपयोग अन्य कार्य में कर धन की बर्बादी की जा रही है।इस सद्बुद्धि यज्ञ में पूर्व भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर, भाजपा शहर महामंत्री स्नेहलता शर्मा, शैलेन्द्र भार्गव, पार्षद माणक शर्मा, राजेश महावर, रजत विश्नोई, सुरेश सैनी, बबिता तंवर, रामकिशन शर्मा, विक्रम सिंह चौहान सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने किया पल्स पोलियो अभियान का प्रदेश में शुभारम्भ