वोल्वो की इस कार की झलक देख पागल हो जाएंगे

वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी
वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द आएगी बाजार में

सबसे ज्यादा रेंज देने वाली कारों में होगी शामिल

स्वीडन की लग्जरी वाहन निर्माता वोल्वो की ओर से जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया जा सकता है। नई कार कैसी होगी, क्या खासियत नई इलेक्ट्रिक कार में होगी। इसकी जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। इन खूबियों की जानकारी हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।

बेहतरीन है डिजाइन

वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी
वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी

वोल्वो की ओर से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ईएक्स-90 का डिजाइन काफी ज्यादा एयरोडाइनैमिक बनाने की कोशिश की गई है। एसयूवी होने के बाद भी इसको राउंड रखा गया है। कंपनी के मुताबिक इसके डिजाइन की प्रेरणा नाव से ली गई है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें काफी बड़ी हेडलाइट दी गई हैं। बड़े टायर और अलॉय भी इसमें दिए गए हैं। सात सीटर एसयूवी को डिजाइन करते समय जगह का भी ध्यान रखा गया है। इसलिए इसमें बैटरी को फ्लोर के नीचे फिट किया गया है।

वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी
वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी

वोल्वो ने नई ईएक्स-90 के इंटीरियर को भी काफी शानदार लुक देने की कोशिश की है। कंपनी ने राउंड स्टेयरिंग रखा है। इसके साथ बड़ी डिजिटल एमआईडी दी गई है। जिसमें एसयूवी की स्पीड, गियर की जानकारी के साथ ही एसयूवी का डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमें सड़क पर अन्य वाहनों की जानकारी भी मिल जाएगी। इसके साथ काफी बड़े साइज का टचस्क्रीन दिया गया है। जिसमें नेविगेशन, म्यूजिक, फोन, चार्जिंग की जानकारी के साथ ही कई जानकारियां मिलेंगी।

कितनी ताकतवर होगी बैटरी और मोटर

वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी
वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी

कंपनी की ओर से अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें ताकतवर ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है। इसी के साथ इसमें काफी अच्छी क्षमता की बैटरी भी दी जाएगी। जिससे कार को सिंगल चार्ज में करीब 550 से 600 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।

किनसे होगा मुकाबला

वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी
वोल्वो इलेक्ट्रिक एसयूवी

वोल्वो की नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में भी अगले साल लाया जा सकता है। इसका मुकाला मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक सात सीटर एसयूवी ईक्यूएस से होगा।

यह भी पढ़ें : गुजरात में ईसूदान गढ़वी पर ‘आप’ ने लगाया दांव